Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादMan s Death in Road Accident Disguised as Fall CCTV Reveals Truth

सड़क दुर्घटना में मौत मामले में केस दर्ज

बल्लभगढ़। सुबह सैर करने गए एक व्यक्ति की 20 दिन पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हालांकि घटना के बाद उसके परिजनों ने उस समय मौत का कारण मात्र गिरना समझा।

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 29 Oct 2024 07:01 PM
share Share

बल्लभगढ़। सुबह सैर करने गए एक व्यक्ति की 20 दिन पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हालांकि घटना के बाद उसके परिजनों ने उस समय मौत का कारण मात्र गिरना समझा, लेकिन फुटेज देखने के बाद सड़क हादसे का खुलासा हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-3 निवासी चंदा नवाल ने बताया कि 14 अक्तूबर को उसके पति सुशील कुमार सैर के लिए गए थे। उसने सूचना मिली कि उसके पति गिर गए हैं और उन्हें काफी चोट लगी है। शुरुआत में तो उसे पता लगा कि उसके पति की गिरने से मौत हुई। इसी कारण उनका पोस्टमार्टम करा दिया गया। इसके बाद घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पता चला कि सुशील कुमार को किसी वाहन चालक ने टक्कर मार दी। इस कारण उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें