Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsLoudspeaker Campaigns Disrupt Students During Faridabad Municipal Elections

लाउड स्पीकर का शोर छात्रों का ध्यान भंग कर रहा

फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में प्रचार के दौरान उम्मीदवार लाउड स्पीकर और डीजे का उपयोग कर रहे हैं, जिससे परीक्षा दे रहे छात्रों का ध्यान भंग हो रहा है। कई छात्रों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि तेज आवाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 22 Feb 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
लाउड स्पीकर का शोर छात्रों का ध्यान भंग कर रहा

बल्लभगढ़, संवाददाता। फरीदाबाद नगर निगम के चुनाव के लिए प्रचार के अब केवल छह दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में उम्मीदवारों ने लाउड स्पीकर और डीजे जोर-जोर से बजाकर चुनाव में प्रचार में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस शोर शराबे ने परीक्षा देने वाले छात्रों का ध्यान पूरी तरह भंग किया हुआ है। फरीदाबाद नगर निगम का चुनाव छोटा चुनाव हैं। यही कारण है कि प्रत्येक वार्ड के उम्मीदवार ने चुनाव प्रचार के लिए गली-गली में अपने लाउड स्पीकर लगे वाहन दौड़ा रखे हैं। कई उम्मीदवारों ने तो डीजे लगाकर तेज आवाज में चुनाव प्रचार किया हुआ है। जिस पर प्रशासन का किसी प्रकार से अकुंश नहीं है। सुबह होते ही लाउड स्पीकर लगे ऑटो गलियों में तेज आवाज में उम्मीदवार का चुनाव प्रचार शुरू कर देते हैं। चुनाव प्रचार देर शाम तक लगातार चलता रहता है। कई उम्मीदवारों ने अपने कार्यालय के बाहर भी बड़े-बड़े स्पीकर लगाए हुए हैं।

इधर, इन दिनों सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में लाउडस्पीकर की ऊंची आवाज से छात्रों का पढ़ाई से ध्यान भंग हो रहा है। मुकेश कॉलोनी के भूदेव ने बताया कि उनके बेटे की 10वीं की परीक्षा हैं। सुबह से लेकर शाम तक चुनाव प्रचार करने वाले लाउड स्पीकर लगे ऑटो चालक कई बार आवाजाही करते हैं। जिसे बेटे का ध्यान काफी भटक जाता है। इसी प्रकार भूदत्त कॉलोनी के राजेश कुमार ने बताया कि उसके बेटे की 12वीं की परीक्षा हैं, लेकिन चुनाव प्रचार करने वालों ने काफी परेशान किया हुआ है। प्रशासन को चाहिए कि तेज आवाज करने वाले लाउउ स्पीकर को बंद कराया जाए, अन्यथा बच्चों का साल खराब हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें