तीन भाइयों पर हमला कर की लूटपाट
पलवल में जमीनी विवाद के चलते तीन दर्जन से अधिक लोगों ने तीन भाइयों पर जानलेवा हमला किया। पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपियों ने घेरकर मारपीट की और सोने की चैन लूट ली। गदपुरी थाना पुलिस ने 30-40 लोगों...

पलवल, संवाददाता जमीनी विवाद में तीन दर्जन से अधिक लोगों ने एकत्रित होकर तीन भाईयों पर हमला कर घायल करने व लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि पुलिस जांच अधिकारी ने आरोपियों को थाने में बुलाने की बजाए उन्हें उनके घर भेज दिया और उन्होंने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। गदपुरी थाना पुलिस ने इस संबंध में घायल की शिकायत छह नामजद सहित 30-40 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी के अनुसार, जिला फरीदाबाद की भीकम कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी विजय कुमार ने दी शिकायत में कहा है कि गदपुरी थाना में उन्होंने प्लाट पर कब्जा करने की शिकायत दी थी।
जिसपर वे गदपुरी थाना पहुंचे तो जांच अधिकारी राजबीर सिंह ने आरोपी असावटी निवासी कल्लू से फोन पर बात करने के बाद उन्हें असावटी जाने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि उनके साथ पुलिस भेज दो, क्योंकि वे लोग झगड़ा कर सकते है। जिसपर जांच अधिकारी ने कहा कि यदि झगड़ा करें तो 112 पर या उनके पास फोन कर देना। जांच अधिकारी के विश्वास पर वे असावटी गांव पहुंचे तो वहां कल्लू, पप्पू व अन्य व्यक्ति मिले। जिन्होंने बात की और जमीन के कागज मांगे तो उन्होंने फोन में दिखा दिए। जिसके बाद आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी और कहा कि इस तरह से तुम इस प्लाट को हासिल नहीं कर सकते, तुमसे हम इस प्लाट को छीन कर इसपर निर्माण भी कर देंगे। धमकी दी की दोबारा यहां मत आ जाना, इस दौरान कल्लू व पप्पू ने किसी से हथियार लाने को कहा। जिसके बाद वे वहां से चलने लगे तो आरोपियों ने उनपर हमला कर दिया। हमले में आरोपियों ने उसके भाई राजू को पकड़ लिया और उसके गले से सोने की चैन लूट ली। आरोपियों ने तीनों भाईयों के साथ मारपीट की, जैसे-तैसे वे वहां से भाग। उनकी एक गाड़ी वहीं छूट गई और एक गाड़ी में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे। भागते समय उसने 112 पर फोन कर सूचना दी, तो कुछ देर बाद पुलिस सहायता का फोन आया और उन्हें गाड़ी लेने के लिए बुलाया, लेकिन वे उपचार के लिए अस्पताल पहुंच चुके थे। पीडि़त ने शिकायत में कहा है कि उसे गदपुरी पुलिस की विश्वसनियता पर संदेह है, क्योंकि शिकायत करने के बावजूद भी जांच अधिकारी ने उनको थाने में बुलाने की बजाय हमें ही उनके पास जाने के लिए दबाव बनाया और वहां भेजा। हमें आशंका है कि वो आरोपियों के साथ मिलकर हमारे खिलाफ कोई गैर कानूनी मुकदमा आदि भी दर्ज कर सकते हैं। इसलिए किसी उच्च अधिकारी से इसकी जांच कराई जाये और हमारी जान माल की रक्षा की जाये और उक्त आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कर प्लाट पर किसी प्रकार के निर्माण कार्य को रोका जाए। गदपुरी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर असावटी गांव निवासी कल्लु, मनोज उर्फ पप्पू, जितू, प्रमोद, चिता, रोहताश व 30-40 अन्य के खिलाफ तेजधार हथियारों से गंभीर चोटें पहुंचाने, हमला करने, गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने व ढाई तोले की सोने की चैन लूटने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।