Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादLaborer Attacked and Threatened Over Payment Dispute in Ballabgarh

मिस्त्री को जाति सूचक गालियां देकर मारपीट की

बल्लभगढ़ में एक मिस्त्री ने मकान मालिक से पैसे मांगने पर जातिसूचक गालियाँ सुनीं और विरोध करने पर मारपीट का सामना किया। आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि उसके पास पुलिस से जान पहचान है। सदर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 19 Nov 2024 06:17 PM
share Share

बल्लभगढ़। मिस्त्री द्वारा किए काम के पैसे मांगने पर मकान मालिक ने पहले उसे जाति सूचक गालियां दी और जब उसने विरोध किया तो उसके मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अलीगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी गुड्डू ने बताया कि वह जीवन नगर पार्ट -दो में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता है। वह टाइल्स लगाने का कार्य करते हैं। पिछले कई दिनों से आईएमटी के एक फ्लैट में टाइल लगाने का कार्य कर रहे थे। जिसके करीब 11 हजार रुपये बन रहे थे। 11 नवंबर को मजदूर मालिक से पैसे लेने के लिए गए तो वह काम में कमी निकाल कर गाली गलौच करते हुए जातिसूचक शब्द बोलकर दुर्व्यवहार किया। जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि मालिक ने उनसे कहा कि पुलिस में उनकी बहुत जान पहचान है। इसलिए वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें