कोविड संक्रमण से बचाव का संदेश

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद की सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड,...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 30 April 2021 11:30 PM
share Share

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद की सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, जूनियर रेडक्रॉस और गाइड्स ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा के मार्गनिर्देशन में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया। जिस में प्राध्यापिका जसनीत कौर, छात्रा भूमिका, निशा, राधा गुप्ता और प्रीति ने पोस्टर और पेंटिंग बना कर कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दिया। ब्रिगेड और जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2018 में आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई थी ताकि करोड़ों ऐसे भारतीयों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्रदान किया जा सके, जिन्हें पैसों के अभाव में उचित चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पातीं। इसीलिए इस योजना को नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम भी कहा जाता है। आज 30 अप्रैल को देश में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें