Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsJC Bose University Students Win 4 Awards at Haryana Film Festival

छात्रों ने हरियाणा फिल्म महोत्सव में चार पुरस्कार जीते

फरीदाबाद में हरियाणा फिल्म महोत्सव में जेसी बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विद्यार्थियों ने चार पुरस्कार जीते। कुलपति सुशील कुमार तोमर ने विजेताओं को बधाई दी और संस्कृति के प्रति जागरूक रहने का संदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 7 April 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों ने हरियाणा फिल्म महोत्सव में चार पुरस्कार जीते

फरीदाबाद। हरियाणा फिल्म महोत्सव में चार पुरस्कार जीतकर लौटे जेसी बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विद्यार्थियों को कुलपति सुशील कुमार तोमर ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने विजेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें हमेशा अपनी जड़ों से जुड़कर रहना और अपनी संस्कृति, संस्कार, सीख के लिए लघु फिल्म, वृत्तचित्र सशक्त माध्यम से दूसरों को अवगत कराने के लिए रचनात्मक कार्यों में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभानी चाहिए। राष्ट्र के ऐतिहासिक प्रसंग, ज्वलंत मुद्दों एवं समाज की समस्यायों के समाधान में सिनेमा सबसे अधिक प्रभावी संचार माध्यम है। श्री तोमर ने विद्यार्थियों को अपनी जड़ों से जुड़कर अपनी भाषा, संस्कृति और पहचान पर गर्व महसूस कराने का संदेश भी दिया। मीडिया विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करने से अधिक उसमें प्रतिभागिता करना महत्वपूर्ण होता है। जीत पर पारितोषिक और हार पर सीख मिलती है। दोनों ही हमें भविष्य के लिए प्रेरित करती हैं। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के टैगोर सभागार में विश्व संवाद केंद्र एवं सिने फिल्मस द्वारा हरियाणा फिल्म महोत्सव का चार से छह अप्रैल तक आयोजन किया गया था। इसमें हरियाणा प्रदेश के विश्वविद्यालय, कॉलेज के हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया। हरियाणा फिल्म फेस्टिवल में 600 से अधिक लघु फिल्म, वृत्तचित्र एवं रील की प्रविष्टियां आई। जिसमें 40 विभिन्न श्रेणियों में स्क्रीनिंग कर पुरस्कार वितरण किया गया। समापन समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और फिल्म अभिनेता राजकुमार राव ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें