Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsIT professional loses 19 70 lakhs to cyber fraud

आईटी एक्सपर्ट से साढ़े 19 लाख ठगे

फरीदाबाद। साइबर ठगों ने एक आईटी प्रोफेशनल से कस्टम क्लीरिएंस के नाम पर 19.70 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीड़िता को विदेश से महंगे गिफ्ट पार्सल करने का झांसा दिया था।

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 17 Nov 2023 11:41 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद। साइबर ठगों ने एक आईटी प्रोफेशनल से कस्टम क्लीरिएंस के नाम पर 19.70 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीड़िता को विदेश से महंगे गिफ्ट पार्सल करने का झांसा दिया था। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने एनआईटी साइबर थाना में शिकायत दी। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनके इंस्टाग्राम पर दो अक्तूबर को डेविड लोरेंजो नामक व्यक्ति का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। वह उस रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट चैटिंग पर बात करने लगी। डेविड लौरेंजो ने अपने आपको यूके के बर्मिंगम स्थित एक क्रूज का सुपरवाइजर अधिकारी बताया और कहा कि फिलहाल वह फिनलैंड में तैनात है। साथ ही अपने परिवार को इटली स्थित वेनिस शहर में होना बताया। इस तरह से वह पीड़िता पर विश्वास बढ़ाने लगा। पीड़िता के अनुसार उसने भी अपने आपको एक सीनियर आईटी फ्रोफेशनल बताया। इस पर डेविट ने उसे विदेश में सालाना 60-70 लाख रुपये तक की नौकरी लगवाने का झांसा दिया। उसने अपने एक दोस्त से भी इस बाबत बात कराई। पीड़िता ने बताया कि ऑनलाइन चैटिंग के दौरान पांच अक्तूबर को डेबिट एक गिफ्ट भेजने की बताया। इसके बाद छह अक्तूबर को उसके पास कुरियर कर्मी बनकर मार्क नामक व्यक्ति ने पार्सल रीसिव करने के पैसे मांगे। इसके अलावा नौ अक्तूबर को उसके पास फिनलैंड से भ्ज्ञी पार्सल रिसीव के नाम पर पैसे मांगे गए। इस तरह से आरोपियों ने उससे करीब 19.70 लाख रुपये अपने बैंक खाते में जमा करा लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें