Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsInternet Server Down Causes Registry Delays in Ballabgarh Tehsil Office

बल्लभगढ़ तहसील में सर्वर डाउन हुआ, दो बजे तक नहीं हुई रजिस्ट्री

बल्लभगढ़ तहसील कार्यालय में गुरुवार को इंटरनेट सर्वर डाउन होने से सुबह से दो बजे तक रजिस्ट्री नहीं हो सकी। इसके बाद भी शाम को कुछ समय के लिए सर्वर फिर से डाउन हुआ, जिससे रजिस्ट्री कराने आए लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 26 Dec 2024 11:17 PM
share Share
Follow Us on

बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ उपमंडलस्तरीय कार्यालय स्थित तहसील में एक बार फिर गुरुवार को इंटरनेट सर्वर डाउन होने से सुबह से लेकर दो बजे तक रजिस्ट्री नहीं हो सकी। इतना ही नहीं शाम पांच बजे से पहले भी कुछ समय के लिए सर्वर डाउन हो गया। इस कारण रजिस्ट्री कराने आए लोगो को काफी परेशान होना पड़ा। इस दौरान परेशान लोगों नें आए दिन होने वाली इस अव्यवस्था को लेकर रोष जताया है। तहसील कार्यालय में मंगलवार को भी सर्वर डाउन रहा। इसी प्रकार गुरुवार को भी सुबह से लेकर दो बजे तक सर्वर डाउन होेने से रजिस्ट्री क्लर्क अपने कमरे में सीट पर नहीं थे और कंप्यूटर ऑपरेटर अपनी-अपनी सीटों से गायब थे। इस दौरान रजिस्ट्री कराने आए लोग इसी इंतजार में रहे कि कब सर्वर चलेगा और रजिस्ट्री का काम कब शुरू होगा। आखिर दो बजे के बाद सर्वर ने काम करना शुरू किया। इस कारण तहसील परिसर में रजिस्ट्री कराने वालों का जमावड़ा लग गया। शाम पांच बजे से पहले एक बार फिर सर्वर डाउन हो गया और करीब 15-20 रजिस्ट्री अटक गई। इस दौरान नाराज लोगों को तहसील कार्यालय के कारिंदों ने गुरुवार को फिर से आश्वासन दिया कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है, मुख्यालय की ओर से ही सर्वर डाउन हो गया है। लोगों ने कहा कि टोकन लेने के बावजूद भी उन्हें रजिस्ट्री कराने के लिए काफी परेशान होना पड़ा। उन्होंने कहा कि तहसील का अक्सर सर्वर डाउन ही रहता है। मौके पर मौजूद राजेश, विवेक व दिनेश ने बताया कि तहसील का सर्वर डाउन होने से उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें