Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsInternational Surajkund Mela 2023 Odisha Theme State Reviews Preparations

ओड़िशा के पर्यटन सचिव बलवंत सिंह ने किया सूरजकुंड मेला परिसर का दौरा

फरीदाबाद में अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की तैयारियों की समीक्षा की गई। ओडिशा के पर्यटन सचिव बलवंत सिंह ने अधिकारियों के साथ मेले के आयोजन की योजना बनाई। इस बार मेले में ओडिशा और मध्यप्रदेश थीम स्टेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 1 Feb 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
ओड़िशा के पर्यटन सचिव बलवंत सिंह ने किया सूरजकुंड मेला परिसर का दौरा

फरीदाबाद। अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की तैयारियों को लेकर थीम स्टेट ओडिशा के पर्यटन सचिव बलवंत सिंह ने शनिवार को हरियाणा पर्यटन निगम व मेला अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मेला परिसर का दौरा किया। मेला प्रबंधक यूएस भारद्वाज व एजीएम हरविंद्र यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। पर्यटन सचिव बलवंत सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को थीम स्टेट व पार्टनर देशों से आने वाले कलाकारों, शिल्पकारों के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने व पूरी जिम्मेवारी के साथ मेले के सफल आयोजन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय मेले के आयोजन से जुड़े अधिकारी निर्धारित समयावधि में अपने विभाग से संबंधित सभी व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करें। सूरजकुंड मेले को डिजिटल रूप दिया गया है। पहली बार स्टॉल की बुकिंग ऑनलाइन की गई हैं। पूरी पारदर्शिता बनाए रखते हुए सूरजकुंड का यह शिल्प मेला डिजिटल प्लेटफार्म के साथ पर्यटन के क्षेत्र में आमजन के स्वागत के लिए तैयार हो रहा है। मेले से जुड़े हर पहलू की जानकारी सूरजकुंड मेला डॉट कॉम डॉट इन पर उपलब्ध रहेगी। इस बार 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में ओडिशा व मध्यप्रदेश थीम स्टेट हैं और बिम्सटेक-बांग्लादेश, भूटान, इंडिया,म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका व थाईलैंड राष्ट्र भागीदार हैं और नॉर्थ ईस्ट हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन मेले का कल्चरल पार्टनर है, साथ ही दिल्ली मेट्रो टिकटिंग पार्टनर रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें