Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsInternational Surajkund Crafts Fair Concludes with Record Attendance and Proposal for Extended Duration

सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला चार सप्ताह तक चले : मनोहर लाल

फरीदाबाद में हुआ अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला रविवार को समाप्त हो गया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मेले की अवधि चार सप्ताह होनी चाहिए। इस वर्ष मेले में 18 लाख दर्शक आए और 22 करोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 23 Feb 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला चार सप्ताह तक चले : मनोहर लाल

फरीदाबाद। अरावली की वादियों में चल रहा अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला रविवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि सूरजकुंड में चलने वाला मेला शिल्पियों की आय बढ़ाने का बड़ा माध्यम बन गया है। इस मेले की अवधि चार सप्ताह होनी चाहिए। मेले रिकॉर्ड 18 लाख दर्शक पहुंचे। यही नहीं 44 देशों ने मेले में शिरकत की। उन्होंने कहा कि वे 11वीं बार वह मेले का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा के सामने मेले की अवधि चार सप्ताह तक तय करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने पर्यटकों से हाथ उठवाकर भी मेले को सप्ताह तक चलाने की सहमति भी दिलाई। 17 दिनों तक चले मेले में 22 करोड़ रुपये तक का कारोबार हुआ है। मेले से औसतन हस्तशिल्पी तीन से चार लाख रुपये की आमदनी होती है। अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का मुख्य उद्देश्य संस्कृति का प्रचार प्रसार करना होता है। इस मेले में आने वाले हस्तशिल्पी कभी भी अपनी कला को बेचने के उद्देश्य से नहीं आते हैं। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में होने वाले गीता जयंती या फिर सूरजकुंड मेला दोनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर से जोड़ने का प्रयास किया गया है। मेले की विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए यहां पर हर वर्ष स्कूलों के बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। इससे उनमें हस्तशिल्प एवं कला के बारे में जागरूकता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि पहले यह मेला 14 दिनों तक चलता था। इसके बाद 17 दिनों तक लगाने का फैसला लिया गया। इसके तहत फरवरी के पहले शुक्रवार से मेला शुरू होता है। इस तरह 17 दिनों के दौरान तीन वीकेंड आते हैं। मेला परिसर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें