Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsInter College Youth Festival 2023 Pandit L R Group Hosts 28 Events for Students Talent Showcase

इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल 27 व 28 फरवरी को

पंडित एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने छात्राओं की प्रतिभा निखारने के लिए इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया है। यह फेस्टिवल 27 और 28 फरवरी को आयोजित होगा, जिसमें 28 विभिन्न इवेंट शामिल होंगे। 65...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 20 Feb 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल 27 व 28 फरवरी को

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। छात्राओं को उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर देने के लिए पंडित एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल आयोजित कराने की योजना बनाई है। 27 व 28 फरवरी को आयोजित होने वाले यूथ फेस्टिवल को लेकर गुरुवार को कॉलेज में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मौके पर ग्रुप के वाइस चेयरमैन गौरव भारद्वाज व निदेशक आरपी आर्य मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल में 28 तरह के इवेंट आयोजित किए जाएंगे।प्रोफेसर आरपी आर्य ने बताया कि हम एमडी यूनिवर्सिटी व इंजीनियरिंग कॉलेज में होने वाले फेस्टिवल को समायोजित कर इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल आयोजित कर रहे हैं। इसमें इंजीनियरिंग, फार्मेसी, डिग्री कॉलेज व पॉलिटेक्निक संस्थानों को आमंत्रित किया गया है। कॉलेजों के साथ यूनिवर्सिटी भी इस फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगी। हमने 65 शिक्षण संस्थानों को निमंत्रण भेजा है, जिनमें से अभी तक 35 ने हमारे फेस्टिवल में हिस्सा लेने की सहमति दे दी है। इनमें फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम के साथ ही रोहतक व बहादुरगढ़ शहर के शिक्षण संस्थान भी शामिल हैं। फेस्टिवल को प्रतिस्पर्धा 2025 नाम दिया गया है। इसमें ग्रुप डांस जनरल, हरियाणवी डांस, सोलो डांस मेल व फीमेल, हिंदी, अंग्रेजी, हरियाणवी, उर्दू व पंजाबी कविता पाठ, हिंदी व इंग्लिश डिबेट, हिंदी व इंग्लिश भाषण, मिमिक्री, माइम, स्टेंडअप कॉमेडी, नुक्कड़ नाटक, सोलो सॉन्ग, डुएट सॉन्ग, ग्रुप सॉन्ग, बैटल ऑफ बैंड, कव्वाली, फोटोग्राफी, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, फेस पेंटिंग, काटूर्निंग व महेंदी प्रतियोगिता शामिल होंगी। इस दौरान डॉ सुनील शर्मा, राहुल भारद्वाज, डॉ बीआर बुंदेल, अमनदीप कौर, रीना कौशिक, रोहताश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें