Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsInter-College Sanskrit Essay Competition Held at Aggarwal College

अंत: महाविद्यालय संस्कृत निबंध लेखन प्रतियोगिता में जयंत ने बाजी मारी

बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में संस्कृत विभाग और भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र द्वारा महर्षि दयानंद सरस्वती और योग: कर्मसु कौशलम विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जयंत आर्य ने प्रथम स्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 6 March 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
अंत: महाविद्यालय संस्कृत निबंध लेखन प्रतियोगिता में जयंत ने बाजी मारी

बल्लभगढ़, संवाददाता। अग्रवाल कॉलेज में गुरुवार को संस्कृत विभाग एवं भारतीय ज्ञान परंपरा केंद के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि दयानंद सरस्वती और योग:कर्मसु कौशलम विषय पर अंत:महाविद्यालय संस्कृत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के जयंत आर्य ने प्रथम हासिल कर बाजी मारी। प्रतियोगिता प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जिला पलवल व फरीदाबाद के 7 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न महाविद्यालयों से आए साथी प्रध्यापकों ने निबंध के शीर्षक की प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों ही शीर्षक बहुत महत्वपूर्ण हैं। निर्णायक की भूमिका डॉ. मिथलेश अग्रवाल और डॉ. सोनिया वशिष्ठ ने अदा की। प्रतियोगिता में अग्रवाल कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष के जयंत आर्य ने प्रथम स्थान हासिल किया,जबकि हरियाणा संस्कृत विद्यापीठ बघौला पलवल की आरती आर्या आचार्य प्रथम वर्ष की आरती आर्या ने द्वितीय स्थान हासिल किया। राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद की कनिष्क बीए द्वितीय वर्ष ने तीसरा स्थान हासिल किया। आयोजन में संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ० पूजा सैनी की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।