इंटर कॉलेज आर्चरी टूर्नामेंट में रोहतक के विभिन्न कॉलेज के खिलाड़ियों ने बाजी मारी
बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज आर्चरी टूर्नामेंट का समापन हुआ। जाट कॉलेज रोहतक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अग्रवाल कॉलेज और डीएवी कॉलेज क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर...
बल्लभगढ़। अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में मंगलवार को दो दिवसीय इंटर कॉलेज आर्चरी टूर्नामेंट का समापन हुआ। जिसमें रोहतक के जाट कॉलेज और सैनी कॉलेज के खिलाड़ियों ने बाजी मारी। जाट कॉलेज रोहतक के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पर रह कर ट्राफी हासिल की, जबकि अग्रवाल कॉलेज दूसरे और डीएवी कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा। अग्रवाल परिसर में दूसरे दिन मंगलवार को जाट कॉलेज रोहतक और सैनी कॉलेज की महिला निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर रिकवरी राउंड के पुरूष वर्ग में जाट कॉलेज के कृष रोज ने प्रथम स्थान व सूर्यजीत सिंह साउथ प्वाइंट सोनीपत दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा जाट कॉलेज के ईशान हुड्डा तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में सैनी कॉलेज रोहतक की निधि पहले स्थान पर रही और सैनी कॉलेज की ही कृतिका दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा अग्रवाल कॉलेज की अनु सैनी तीसरे स्थान पर रही।
अग्रवाल कॉलेज में आयोजित इस टूर्नामेंट में रोहतक, होडल, पलवल और फरीदाबाद के 17 महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह पर अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष एवं अग्रवाल कॉलेज अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है परंतु जो प्रतिभागी जीत नहीं पाए हैं वह भी निराश ना हो क्योंकि हार-जीत खेल का हिस्सा है। जरूरी यह है कि हम पूरी मेहनत और लगन के साथ अपने काम में जुटे रहे। जिससे आगामी सत्र में होने वाले टूर्नामेंट में अपनी जगह स्थापित कर सकें। टूर्नामेंट कॉलेज के प्राचार्य डॉ.संजीव गुप्ता के मार्ग दर्शन में कराया गया। इस दौरान शारीरिक शिक्षक डॉ जगबीर सिंह,नंदकिशोर, मोहित हुड्डा एवं पवन दलाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ मधु सिंगला द्वारा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।