Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsIntense Election Campaigning in Faridabad Parks Ahead of Municipal Elections

उम्मीदवार पार्कों में पहुंचकर मतदान की अपील कर रहे

फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए मतदान का दिन नजदीक आ रहा है। उम्मीदवार पार्कों में जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी नवीन चेची ने महिलाओं के पैर छूकर भरोसा दिलाया कि वह विकास के लिए काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 22 Feb 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
उम्मीदवार पार्कों में पहुंचकर मतदान की अपील कर रहे

बल्लभगढ़, संवाददाता। फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए मतदान का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा हैं, वैसे-वैसे पार्कों में चुनावी चहल-पहल पूरी तरह तेज हो रही है। उम्मीदवार सुबह उठते ही अपने-अपने वार्ड के पार्क में पहुंचकर लोगों के बीच बैठकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रयास कर रहे है। उम्मीदवार ऐसे में महिलाओं और बुजुर्गों के पैर पकड़ने में किसी प्रकार का गुरेज भी नहीं कर रहे हैं। वार्ड संख्या-40 स्थित सेक्टर-3 के अशोक पार्क में शनिवार की सुबह भाजपा प्रत्याशी एडवोेकेट नवीन चेची वोट मांगने पहुंचे। जहां पहले उन्होंने पार्क में खडी महिलाओं के पैर छूते हुए भरोसा दिलाया कि वह चुनाव जीतने के बाद अवश्य ही पूरे वार्ड की कायाकल्प कराने में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोडेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वार्ड की जनता के लिए उनके दरवाजे हमेशा के लिए खुले हुए हैं और आगे भी रहेेंगे। इसी प्रकार सेक्टर-41 के प्रत्याशी दीपक चौधरी ने भी शनिवार को चावला कॉलोनी के महाराजा अग्रसेन पार्क में जाकर सैर और योगा करने वाले लोगों से अपना आर्शीवाद लेते हुए भरोसा दिलाया कि वह पहले से भी ज्यादा ऊर्जा से वार्ड के विकास कार्य कराने में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोडेंगे। वार्ड संख्या-43 में रश्मि यादव अपने साथ कई महिलाओं को लेकर सेक्टर-2 के अटल पार्क में मौजूद दिखाई दी। जहां उन्होंने महिलाओं व पार्क में घुमने वाले लोगों से मुलाकात कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने मतदाताओ को भरोसा दिलाया कि वह विकास के मामले में किसी प्रकार की कोई असर नहीं छोडेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें