व्यक्ति के दिमाग में उपजते हैं अपराध: डॉ एमपी सिंह
पलवल जिला जेल में शिक्षाविद डॉ एमपी सिंह ने बंदियों को सकारात्मक सोच और अपराध मुक्त जीवन जीने के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि अपराध व्यक्ति के दिमाग में पैदा होते हैं और नशे से दूर रहने की सलाह दी।...
पलवल। जिला जेल पलवल में शनिवार को आयोजित विशेष कार्यक्रम में शिक्षाविद और समाजशास्त्री डॉ एमपी सिंह ने बंदियों को अपराध मुक्त जीवन जीने और सकारात्मक सोच अपनाने के टिप्स दिए। कार्यक्रम डीजी जेल हरियाणा के निर्देशानुसार जेल अधीक्षक संजीव कुमार के मार्गदर्शन में हुआ। डॉ सिंह ने कहा कि अपराध व्यक्ति के दिमाग में पैदा होते हैं। उन्होंने समझाया कि अहम और बदले की भावना में लोग अपराध कर बैठते हैं, जिससे उन्हें बाद में पछताना पड़ता है। उन्होंने बंदियों को अनुशासन और उत्तम स्वास्थ्य बनाए रखने के उपाय बताए। नशे से दूर रहने और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने की सलाह दी। डॉ सिंह ने कहा कि सकारात्मक सोच और जिम्मेदारी का एहसास बेहतर इंसान बनने में मदद करता है। जेल उप अधीक्षक धर्मचंद ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बंदियों के जीवन को सुधारने में मददगार हैं। उन्होंने डॉ सिंह के निस्वार्थ योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।