Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादInfluencer Rajat Dalal Surrenders in Hit-and-Run Case Police to Revoke Driving License

इन्फ्लुएंसर रजत दलाल का थाने में आत्मसमर्पण

फरीदाबाद में हाईवे पर बाइक सवार को टक्कर मारने के मामले में फरार आरोपी इन्फ्लुएंसर रजत दलाल ने सराय ख्वाजा थाना में आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद जमानत दी और अब उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 2 Sep 2024 11:27 PM
share Share

फरीदाबाद। हाईवे पर बाइक सवार को कार से टक्कर मारने के मामले में फरार आरोपी इन्फ्लुएंसर रजत दलाल सोमवार को सराय ख्वाजा थाना में आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने पूछताछ की और फिर उसे थाना से ही जमानत दे दी गई। पुलिस अब उसके ड्राइविंग लाइसेंस को जल्द रद्द करने की तैयारी में है। रजत दलाल ने आगरा हाईवे पर 25 फरवरी को एक शो-रूम की कार को हाईवे पर करीब 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया था। वह उस कार का टेस्ट ड्राइव ले रहा था। इस दौरान उसके साथ उसका एक दोस्त कार की पीछे वाली सीट पर बैठकर वीडियो बनाया था। उसके बगल वाली सीट पर शो-रूम की एक महिला कर्मचारी भी बैठी थी, जो रजत से कार को अधिक रफ्तार में नहीं चलाने की सलाह दे रही थी। रजत उससे बेफिक्र रहने को कहते हुए एक बाइक सवार को टक्कर मारकर बिना किसी परवाह के आगे निकल गया। 30 अगस्त को उसकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू की। 31 अगस्त को उसकी तलाश में पुलिस चावला कॉलोनी स्थित उसके घर भी गई थी।

सराय ख्वाजा थाना की दो टीम आरोपी की तलाश कर रही थी और उसे जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भी दिया गया था। लिहाजा बताया जा रहा है कि वह सोमवार को दोपहर में सराय ख्वाजा थाना में पहुंचकर आत्मसमर्पण किया।

वीडियो बनाने वाले कार्तिक की तलाश

बता दें कि शनिवार को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी ) शत्रुजीत सिंह कपूर को पत्र लिख कर रजत दलाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इस बारे में उन्होंने मांगपत्र को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी अपलोड किया था। इसमें आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। थाना सराय ख्वाजा प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मामले में वीडियो बनाने वाले कार्तिक की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें