Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsIndia Heightens Security Alert After Pakistan Attacks in Jammu and Jaisalmer

हमले के बाद एयर फोर्स स्टेशन के पास सतर्कता बढ़ाई

जम्मू और जैसलमेर में पाकिस्तान द्वारा हुए हमलों के बाद भारत में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हरियाणा में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। बाजारों में राशन खरीदने वालों की भीड़ बढ़ गई है। प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 8 May 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
हमले के बाद एयर फोर्स स्टेशन के पास सतर्कता बढ़ाई

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। जम्मू और जैसलमेर में पाकिस्तान की ओर से हुए हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हरियाणा में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिसके चलते जिले की पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। सभी पुलिस अधिकारी एक्शन मोड में हैं और शहर के संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। जिले के अधिकारियों को स्टेशन नहीं छोड़ने के आदेश दिए हैं। एयर फोर्स स्टेशन पर सतर्कता बढ़ाई जवाहर कॉलोनी और एयरफोर्स क्षेत्र के आसपास विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

कुछ समय के लिए यहां ब्लैकआउट भी किया गया। प्रशासन ने सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जांच की जाए। पुलिस नाकों पर जांच कर रही है। संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है। --------- बाजारों में राशन ख़रीदने वालों की बढ़ी भीड़ आम लोगों में भी चिंता का माहौल है। लोग एहतियातन जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजारों की ओर उमड़ रहे हैं। राशन की दुकानों पर अचानक भीड़ बढ़ गई है। दुकानदार राजेश ने बताया कि लोगों की भीड़ अचानक बढ़ी है और वे चावल, आटा, दाल जैसी चीजें थोक में खरीद रहे हैं। ग्राहक हरकेश ने कहा कि हालात कैसे भी हों, हम तैयार रहना चाहते हैं। जरूरी सामान पहले से खरीदकर रख रहे हैं ताकि संकट के समय परेशानी न हो। सरकारी विभागों को भी सतर्क कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को चौकस रहने के निर्देश दिए हैं। खासकर अस्पतालों में डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सके। वहीं, जम्मू और जैसलमेर में रहने वाले लोगों के रिश्तेदार भी लगातार फोन पर संपर्क कर रहे हैं। इन इलाकों में सबसे ज्यादा कॉल किए जा रहे हैं ताकि वहां के हालात की जानकारी मिल सके। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। ---------------- बदरपुर बॉर्डर पर वाहनों की जांच तेज पुलिस ने बदरपुर बॉर्डर, माँगर और पलवल के गदपुरी क्षेत्र में आने-जाने वाले सभी वाहनों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने पुलिस चौकी को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन की जानकारी तुरंत उच्च अधिकारियों को दी जाए। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में सख्ती बढ़ा दी गई है। सरकारी कर्मचारी राज्य में ही बनाए रखें स्टेशन भारत-पाकिस्तान के बीच हवाई हमले शुरू होने के साथ ही प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी को अपने स्टेशन नहीं छोड़ने के निर्देश जारी किए हैं। यह निर्देश राज्य सरकार के विभागों के साथ-साथ बोर्डों, निगमों, उपक्रमों एवं विश्वविद्यालयों में कार्यरत सभी कर्मचारियों पर लागू होगा। मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि कोई भी कर्मचारी बिना अनुमति के अपने मुख्यालय से बाहर नहीं जाएगा। यह कदम प्रशासनिक नियंत्रण सुनिश्चित करने और कार्य संचालन में निरंतरता बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। आदेश में समस्त प्रशासनिक सचिवों, मंडल आयुक्तों, उपायुक्तों, उपमंडल अधिकारियों, विभागाध्यक्षों ओर सभी बोर्डों और निगमों के प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे इन आदेशों को संबंधित कर्मचारियों तक तुरंत पहुंचाएं, और अनुपालन सुनिश्चित करें। इस निर्देश के तहत यदि कोई कर्मचारी आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सरकार की यह सख्ती राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें