Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsIncreasing trend of people joining Ayushman Bharat Yojana in Nuh district

आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की संख्या 12 लाख पहुंची

नूंह। आयुष्मान भारत योजना के प्रति लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है। जिला में लाभार्थियों की संख्या अब बढ़कर 12 लाख 65 हजार 195 हो गई है तथा अभी तक लगभग 4 लाख 90 हजार लाभार्थियों द्वारा अपने आयुष्मान...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 7 Aug 2024 11:33 PM
share Share
Follow Us on

नूंह। आयुष्मान भारत योजना के प्रति लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है। इनकी संख्या वढती जा रही है। जिला में लाभार्थियों की संख्या अब बढ़कर 12 लाख 65 हजार 195 हो गई है तथा अभी तक लगभग 4 लाख 90 हजार लाभार्थियों द्वारा अपने आयुष्मान कार्ड बनवाए गए हैं।  बुधवार को जारी बयान में उप सिविल सर्जन एवं आयुष्मान भारत योजना के जिला नोडल अधिकारी डा. हेमंत कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला नूंह के अब तक करीब 14 हजार लाभार्थियों ने योजना का लाभ उठाते हुए अपना इलाज मुफ्त में करवाया है। जिला नूंह में आयुष्मान भारत के अंतर्गत लगभग सभी सरकारी अस्पताल व चार निजी अस्पताल, जिसमें देवांश हॉस्पिटल तावड़ू, फैमिली हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर तावड़ू, अल-सलाम हॉस्पिटल तावड़ू व हुसैन हॉस्पिटल, नूंह शामिल हैं। सभी लाभार्थी आवश्यकता पडऩे पर इन अस्पतालों में जाकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर-14555 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अपना चिरायु/आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए किसी भी अटल सेवा केन्द्र, गांव की आशा वर्कर व किसी भी सरकारी अस्पताल में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें