डीएनडी एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा में चलने से जान गवां रहे राहगीर
फरीदाबाद में डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर ठंड में कोहरे के कारण गलत दिशा में वाहन चलाने से कई हादसे हो चुके हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा चालान कार्यवाही सही से नहीं की जा रही है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता...
फरीदाबाद। ठंड में सुबह-शाम हल्का कोहरा छाने के साथ ही डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा में वाहनों के चलने से हादसों का खतरा बढ़ गया है। पिछले दिनों कई हादसे भी हो चुके हैं। कुछ लोग घायल हुए थे। इसके बावजूद कोई सबक नहीं लिया जा रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से चालान की कार्रवाई भी कागजों तक सीमित है। जिससे यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। एनएचएआई की ओर से पिछले दिनों दिल्ली के मीठापुर से सेक्टर-65 तक डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे को ट्रायल के आधार पर खोल दिया गया।जिससे वाहन फर्राटा भरने शुरू हो गए हैं। सर्विस रोड के साथ ही मुख्य सड़क पर 100 की गति से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। लेकिन,
एक्सप्रेसवे के हर कट पर प्रवेश-निकास की अलग-अलग व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए शॉर्टकट का रास्ता अपना रहे हैं। बाइपास के सेक्टर-2, 3, 16, 17, 62, 65, खेड़ीपुल, ओल्ड फरीदाबाद, बड़खल चौक आदि इलाकों में सबसे अधिक लोग गलत दिशा में वाहन चला रहे हैं।
चार किलोमीटर पर दिया गया कट
मीठापुर से सेक्टर-65 तक करीब 24 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर हादसों को राेकने के लिए तीन से चार किलोमीटर पर अंडरपास बनाए गए है।जिससे वाहन चालक तेज गति से आवाजाही कर सकें। उन्हें लोगों की आवाजाही के कारण बीच-बीच में रुकना नहीं पड़े। ऐसे में लंबी दूरी पर कट बनाए जाने के कारण आसपास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में छोटी-छोटी दूर पर आने के लिए लोग तीन-चार किमी लंबा एक्सप्रेसवे का चक्कर लगाने से अच्छा शॉर्टकट से जाना बेहतर समझते हैं।
सुबह-शाम कोहरे में हो सकता है हादसा
मौसम बदलाव के साथ ही सर्दियां भी शुरू हो गई है। इससे सुबह-शाम सड़कों पर घनों कोहरा छाने लगा है। शॉर्टकट में लोग एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा में वाहन दौड़ा रहे हैं। जिससे यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
चालान के आदेश, कार्रवाई शुरू नहीं
पिछले दिनों जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे का निरीक्षण कर गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के चालान के आदेश दिए थे। जिससे हादसों को बढ़ने से रोका जा सके। लेकिन एक्सप्रेसवे पर कुछ जगह पुलिस तो नजर आती है लेकिन चालान कार्रवाई नहीं हो रही है।
अब तक हुए हादसे
23 नंवबर- डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के सेक्टर-62 अंडरपास के नजदीक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार मां-बेटे को मारी टक्कर।
12 नंवबर - एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा में आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी।
एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा में वाहन चालाने वालों के चालान काटने शुरू कर दिए गए है। हर चौक-चौराहे पर यातायात पुलिस की तैनाती की गई है।
- विनोद कुमार, ट्रैफिक थाना प्रभारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।