Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsIncreased toll tax to be paid from tonight on Srinagar toll plaza

श्रीनगर टोल प्लाजा पर आज रात से बढ़ा टोल टैक्स देना होगा

फरीदाबाद। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हाईवे के टोल प्लाजा की टोल टैक्स दरें बढ़ाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 30 March 2021 11:50 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हाईवे के टोल प्लाजा की टोल टैक्स दरें बढ़ाने जा रहा है। यह बढ़ोतरी पांच प्रतिशत की गई है। 31 मार्च की रात 12:00 बजे से यह बढ़ोतरी लागू हो जाएगी। पहले कार चालकों को श्रीनगर टोल प्लाजा एक ओर से पार करने के लिए 105 रुपये देने पड़ते थे। मगर, अब एक अप्रैल से एक ओर से 110 रुपये लगेंगे। जबकि दोनों ओर से कार चालकों को 165 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

लोकल लोगों को टोल टैक्स देने की जरूरत नहीं होगी। प्राधिकरण ने लोगों की कार के लिए मासिक पास की व्यवस्था की हुई है। यह मासिक पास 285 रुपये में बनेगा। जबकि पहले यह पास 275 रुपये में बनता था। कार और हल्के वाहनों का मासिक पास 3695 रुपये का बनेगा। पहले यह 3580 रुपये का बनता था। प्राधिकरण के मैनेजर(तकनीकी) धीरज सिंह ने बताया कि टोल टैक्स दरों में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी हर वर्ष एक अप्रैल से लागू होती है। इस बार पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि फरीदाबाद से लेकर पलवल तक पलवल के श्रीनगर गांव में टोल प्लाजा है। जबकि फरीदाबाद में बदरपुर टोल प्लाजा है। यहां पर अप्रैल माह में बढ़ोतरी नहीं होती है।

एक ओर का टोल टैक्स

110 रुपये(पुराना-105 रुपये) कार, जीप, वैन, हल्के वाहन

दोनों ओर का टोल टैक्स

165 रुपये(पुराना-160) कार, जीप, वैन, हल्के वाहन

एक ओर का टोल टैक्स

180 रुपये(पुराना 175 रुपये)-हल्के व्यावसायिक वाहन

दोनों ओर का टोल टैक्स

270 रुपये(पुराना 260 रुपये)-हल्के व्यावसायिक वाहन

एक ओर का टोल टैक्स

375 रुपये (पुराना 365 रुपये)-बस और ट्रक

दोनों ओर का टोल टैक्स

565 रुपये(पुराना-545) बस और ट्रक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें