केजीपी को जोड़ने वाली सड़क दस माह बाद भी नहीं बनी
बल्लभगढ़ में चंदावली से अटाली तक निर्माणाधीन चार लेन की सड़क का काम धीमी गति से चल रहा है। 2024 मार्च तक पूरा होने वाला यह कार्य अब तक अधूरा है, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में कठिनाई और हादसों का सामना...
बल्लभगढ़। गांव चंदावली से अटाली से होते हुए केजीपी एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाली निर्माणाधीन चार लेन की सड़क का निर्माण कार्य पिछले काफी समय से अधूरा पड़ा है। इस कारण जहां एक ओर लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही हैं, वहीं आए दिन हादसे हो रहे हैं। बता दें कि सड़क का निर्माण कार्य 2024 मार्च में पूरा होना था, लेकिन 10 माह बाद भी यह अधूरी है। इसका मुद्दा पृथला विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने ग्रीवेंस की कमेटी में मंत्री राव नरवीर सिंह के समक्ष भी रखा था। हालांकि उसके बाद काम तो शुरू हुआ है, लेकिन काम की गति बेहद धीमी है। गांव चंदावली से होकर गांव मच्छगर, दयालपुर व अटाली तक करीब 12 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य मार्च 2024 में पूरा होना था। किन्तू यह काम आज तक भी अधर में लटका हुआ है। इस सड़क को बनाने का काम हिसार की कंपनी हरियाणा बिल्डर को 62 करोड़ का ठेका दिया हुआ है।
फरवरी 2023 में कंपनी ने केजीपी की ओर से सड़क को बनाने का काम शुरू किया था,लेकिन अब वह काम काफी बकाया है। जिसमें से कुछ हिस्सा सड़क का बकाया और कुछ हिस्से में नाले का बकाया है। गांव चंदावली में गांव के पास सड़क अधूरी पड़ी है। जहां शनिवार को भी पानी भरा हुआ था। जहां से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।
इसी प्रकार गांव मच्छगर में मोड के पास एक ओर की सड़क अधूरा पड़ी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क काफी समय से अधूरी पड़ी है। जहां पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। गांव दयालपुर में सड़क बनाने का काम तो चल रहा है, लेकिन वह बेहद धीमी गति से चल रहा है। गांव अटाली में सड़क बनाने का काम शुरू नहीं हुआ है। इसके अलावा इन गांवों में सड़क किनारे बनाए जाने वाले नालों के निर्माण का कार्य भी अधूरे पड़ा हैँ।
20 हजार वाहन रोजाना गुजरते हैं
मोहना रोड से केजीपी की ओर जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों के अलावा दर्जनों गांव के ग्रामीणों के वाहन भी इसी रोड से गुजरते है। इधर, आईएमटी से केजीपी से होकर विभिन्न राज्यों तक जाने वाली वाहन भी इसी रोड से गुजरते हैं। पृथला विधानसभा क्षेत्र से विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया का कहना है कि ग्रीवेंस कमेटी में रखी गई मांग के बाद चंदावली से अटाली तक बनने वाली चार लेन का काम दयालपुर में शुरू हुआ हैं।
ग्रैप-4 के चलते कई बार काम में देरी हुई। उम्मीद है कि मार्च तक अवश्य ही इस सड़क का कार्य पूरा करा दिया जाएगा।
-सतेंद्र सिंह, उपमहाप्रबंधक, पुल एवं सड़क निर्माण विकास निगम फरीदाबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।