Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsIncome Tax Raid Uncovers Over 100 Crore Assets of Notorious Faridabad Builder

कारोबारी के घर-दफ्तरों पर आयकर का छापा

फरीदाबाद में आयकर विभाग की टीम ने एक प्रसिद्ध रियल एस्टेट बिल्डर के घर और कार्यालय पर छापा मारकर 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का खुलासा किया। छापेमारी के दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में नकदी, जूलरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 23 Feb 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
कारोबारी के घर-दफ्तरों पर आयकर का छापा

फरीदाबाद। आयकर विभाग की दिल्ली टीम ने शहर के एक नामी रियल एस्टेट बिल्डर के घर और कार्यालय पर छापा मारकर 100 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का खुलासा किया है। यह छापेमारी तीन दिनों तक चली। इस दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में नकदी, जूलरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। आयकर विभाग को कारोबारी के टैक्स में गड़बड़ी के साथ करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर आयकर विभाग की टीम ने बिल्डर के घर और दफ्तर समेत कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। इस दौरान अधिकारियों ने करोड़ों रुपये की संपत्ति, जमीनों के दस्तावेज, बैंक लेन-देन की डिटेल और अन्य महत्वपूर्ण फाइलों को जब्त किया। इसके अलावा, बिल्डर के ठिकानों से लाखों रुपये की नकदी और करोड़ों की जूलरी भी बरामद की गई। आयकर अधिकारियों ने बिल्डर के मोबाइल फोन और लैपटॉप को जब्त कर लिया। इनमें मौजूद डेटा की गहन जांच की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कहीं बिल्डर ने कर चोरी या अन्य वित्तीय अनियमितताएं तो नहीं की हैं। प्रारंभिक जांच में अधिकारियों को कई अहम सुराग मिले हैं, जिनकी बारीकी से जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें