Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादIn summer 30 percent of the population will get water from tanker

गर्मी में 30 फीसदी आबादी को टैंकर से पानी आपूर्ति होगी

पेज तीन लीडदिक्कत फरीदाबाद कार्यालय संवाददाता नगर निगम की आर्थिक हालत कमजोर कहिये या फिर कोरोनाकाल में बंद रहे विकास कार्य। इस बार गर्मियों में शहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 17 Feb 2021 03:01 AM
share Share

नगर निगम की आर्थिक हालत कमजोर कहिये या फिर कोरोनाकाल में बंद रहे विकास कार्य। इस बार गर्मियों में शहर की करीब तीस फीसदी आबादी को टैंकर से पानी की आपूर्ति की जाएगी। लोगों को पर्याप्त पानी मुहैया करवाने के लिए नगर निगम अभी तक अपेक्षित तैयारी नहीं कर पाया है। इनमें ट्यूबवेल लगाने से लेकर रेनीवेल की पाइप लाइन का विस्तार करना शामिल है। ऐसी स्थिति में निगम अधिकारियों को पानी के टैंकर ही विकल्प नजर आ रहे हैं।

बड़खल और एनआईटी विधानसभा में दिक्कत ज्यादा

शहर में बड़खल और एनआईटी विधानसभा का एक बड़ा हिस्सा नगर निगम में आता है। पर्वतीया कॉलोनी, संजय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, एसजीएम नगर, एनआईटी क्षेत्र आदि रिहायशी क्षेत्र इनमें शामिल हैं। यहां हर बार गर्मियों में पानी की किल्लत आम है, लेकिन इस बार यहां समस्या विकराल होने की आशंका है। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से डबुआ कॉलोनी की काफी महिलाओं का सोमवार को नगर निगम मुख्यालय पर किया गया प्रदर्शन इसके संकेत देता है। महिलाओं का कहना है कि उनके इलाके में काफी दिनों से पानी नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से उनको बेहद परेशानी हो रही है। इनके अलावा बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की कई इलाकों में पानी की समस्या है। यहां भी सोमवार को चावला कॉलोनी की महिलाओं ने पानी के लिए निगम के कार्यकारी अभियंता के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

किराये पर टैंकर लेगा नगर निगम

स्मार्ट सिटी की जिन कॉलोनियों में नगर निगम की तरफ से पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन नहीं बिछाई हुई है, ऐसी कॉलोनियों में पानी के टैंकरों से पानी सप्लाई किया जाएगा। इसके लिए इंजीनियर किराये पर पानी के टैंकरों का बंदोबस्त करने की तैयारी में जुट गए हैं। संबंधित क्षेत्रों को चिह्नित करने के लिए कहा है, ताकि जरूरत के हिसाब से संबंधित क्षेत्रों के लिए मांग के अनुरूप टैंकरों का बंदोबस्त किया जा सके। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह परिवहन मंत्री ने भी एक सप्ताह में पानी की व्यवस्था सुधारने के लिए आदेश दिए थे।

रेनीवेल की पाइप लाइन पर रहेगी विशेष नजर

यमुना किनारे से रेनीवेल की पाइप लाइन पर विशेष नजर होगी। सूत्रों के मुताबिक निगम अधिकारियों को आशंका है कि भीषण गर्मी में लाइन के साथ छेड़खानी की जा सकती है। ऐसे होने की सूरत में निगम प्रशासन आरेापी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। रेनीवेल के लिए बनाए गए बूस्टरों से भी जरूरत के हिसाब से टैंकर के जरिये पानी सप्लाई करने के विकल्प पर भी काम किया जा रहा है।

-----------------------

शहर में पानी की स्थिति पर एक नजर

शहर में पानी की आवश्यकता: करीब 360 एमएलडी प्रतिदिन

शहर में पानी की उपलब्धता: करीब 300 एमएलडी प्रतिदिन

पानी की कमी: करीब उपलब्धता: करीब 60 एमएलडी प्रतिदिन

रैनीवेल परियोजना की छह लाइनों: करीब 200 एमएलडी प्रतिदिन

1470 टयूबवेलों से: करीब 100 एमएलडी प्रतिदिन

----------

शहर की आबादी: करीब 20 लाख

कॉलोनी: करीब 171

स्लम बस्ती: करीब 66

शहर में सेक्टर: करीब 91

पानी के अवैध कनेक्शन चुनौती

नगर निगम क्षेत्र में काफी लोगों ने पानी के अवैध कनेक्शन किए हुए हैं। जिसके चलते पानी की बर्बादी रोकने और पानी की गुणवत्ता बनाए रखना निगम के लिए चुनौती बना हुआ है। निगम प्रशासन ने दस वर्ष पहले अवैध कनेक्शन को लेकर सर्वे करवाया था। जिसमें करीब 17 हजार अवैध कनेक्शन पाए गए। इनके सबसे ज्यादा अवैध कनेक्श निगम के एनआईटी जोन में थे। निगम सूत्रों के मुताबिक उसके बाद से अवैध कनेक्शनों को लेकर गंभीरता से काम नहीं किया गया। हालांकि अवैध कनेक्शनों को नियमित करवाने के लिए निगम की तरफ से समय-समय पर शिविर लगाए जाते हैं। बावजूद इसके स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत निगम अधिकारियों के पास पहुंच रही हैं।

अनियमित कॉलोनी और स्लम बस्ती में नहीं पाइप लाइन

नगर निगम क्षेत्र में करीब सौ अवैध कॉलोनी और करीब 66 स्लम बस्तियां हैं। जिनमें शहर की करीब तीस फीसदी आबादी है। इनमें निगम की तरफ से पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन नहीं डाली गई हैं। हालांकि कुछ में टयूबवेल लगाए हुए हैं, मगर निगम सूत्रों के मुताबिक उनमें से काफी ट्यूबवेल खराब हैं। ऐसे क्षेत्रों में टैंकर से पानी की आपूर्ति की जाएगी। जिसके लिए अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है।

मैंने अभी हाल में कार्यभार संभाला है। इसलिए मैं अभी स्टेटस रिपोर्ट ले रहा हूं। गर्मियों में पानी की आपूर्ति प्राथमिकता रहेगी।

-रामजी, मुख्य अभियंता, नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें