अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगने से बिजली आपूर्ति सुधरेगी
फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आईएमटी के उद्योगों को इस बार गरमी के मौसम में निर्बाध
फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आईएमटी के उद्योगों को इस बार गरमी के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी। इसके लिए हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम ने नवादा 400केवी के बिजलीघर में अतिरिक्त बिजली ट्रांसफार्मर लगा दिया है। अब बिजलीघर में एक ट्रांसफार्मर खराब होगा तो बिजली आपूर्ति अतिरिक्त ट्रांसफार्मर से चालू कर दी जाएगी।
आईएमटी(इंडस्ट्रियल मॉडल टाउन) में 600 से ज्यादा उद्योग हैं। यहां पर काफी संख्या में नई फैक्टरियों को बनाने का भी काम चल रहा है। यहां बिजली आपूर्ति के लिए आईएमटी परिसर में नवादा 400केवी का बिजलीघर बना हुआ है। इस बिजलीघर से आईएमटी के उद्योगों को बिजली आपूर्ति की जाती है। गत वर्ष नवादा बिजलीघर के ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई थी। ट्रांसफार्मर में खराबी की वजह से 36 घंटे बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। उद्योगपतियों ने भी बिजली आपूर्ति ठप होने पर विरोध जताया था। उद्यमियों द्वारा उच्चाधिकारियों को शिकायत किए जाने के कारण हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया था। इसे देखते हुए विभाग ने बिजलीघर में 100एमवीए का एक अतिरिक्ति ट्रांसफार्मर लगाने की योजना बनाई थी। ताकि, एक ट्रांसफार्मर खराब हो जाए तो बिजली आपूर्ति अतिरिक्त ट्रांसफार्मर से शुरू की जा सके। इसके मद्देनजर बीते शुक्रवार को हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ने नवादा बिजलीघर में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का काम पूरा कर दिया। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के कार्यकारी अभियंता एमएल गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को 100एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। सोमवार को इस ट्रांसफार्मर पर लोड डाल दिया जाएगा। गरमी के मौसम में आईएमटी में निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।