एचटेट परीक्षार्थी 12 से 16 अप्रैल तक वेरीफिकेशन कर सकेंगे
एचटेट परीक्षार्थी 12 से 16 अप्रैल तक वेरीफिकेशन कर सकेंगेफरीदाबाद। कार्य़ालय संवाददाताहरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से हरियाणा अध्यापक पात्रता...
फरीदाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा-2020 के परीक्षार्थियों के हितों के ध्यान में रखते हुए आईआरआईएस बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी करने का अंतिम अवसर दिया गया है। प्रदान किया जा रहा है। इससे पहले अनुपस्थित रहे परीक्षार्थी 12 से 16 अप्रैल सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में उपस्थित होकर अपनी आईआरआईएस बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिहं ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 का आय़ोजन दो और तीन जनवरी को हुआ था। इस परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पहले परीक्षार्थियों को 18 से 21 जनवरी और परिणाम घोषित होने के बाद नौ फरवरी से 12 फरवरी तक आईआरआईएस बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी करने का अवसर दिया गया था। कुछ परीक्षार्थियों ने निर्धारित तिथि तक अपनी आईआरआईएस बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी नहीं की थी, जिस कारण ऐसे परीक्षार्थियों का परिणाम आरएलवी रहा है। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी को निर्धारित तिथि पर अपना मूल पहचान पत्र और मूल प्रवेश पत्र लेकर अनिवार्य तौर पर आना होगा। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों की आईआरआईएस बायोमेट्रिक वैरीफिकेशन होनी है, उनकी सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। केवल सूची में दिए गए रोल नंबर वाले परीक्षार्थी ही अपनी आईआरआईएस बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन समय रहते पूरी करवानी होगी। इन परीक्षार्थियों को इनके पंजीकृत मोबाइल नंबरर पर भी इस बारे में संदेश भेजे गए हैं। बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में से जो परीक्षार्थी इन तिथियों में यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते हैं, उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।