Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHordes of passengers in roadways buses on the festival of Holi

होली के त्योहार पर रोडवेज की बसों में यात्रियों की भीड़

पेज दो एंकरसों मे यात्रियों को खड़े होने तक की जगह नहीं थी और कई बसों में यात्रियों ने बसों पर लटक-लटक कर सफर किया। हालांकि यात्रियों की सुविधा को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 27 March 2021 11:40 PM
share Share
Follow Us on

बल्लभगढ़। होली के त्योहार पर हरियाणा रोडवेज की बसों खासी भीड़ नजर आई। बसों मे यात्रियों को खड़े होने तक की जगह नहीं थी और कई बसों में यात्रियों ने बसों पर लटक-लटक कर सफर किया। हालांकि यात्रियों की सुविधा को लेकर रोडवेज ने खास रूट पर बसों की संख्या में बढ़ोतरी की, बावजूद इसके बसें कम और यात्रियों की संख्या बेहद ज्यादा नजर आई।

होली से एक दिन पहले शनिवार को अलीगढ़ व आगरा रूट पर यात्रियों की संख्या एका-एक रोड पर नजर आने लगी।सभी को अपने-अपने घर पहुंचने की जल्दी थी। रोजाना अलीगढ़ रूट पर रोडवेज फरीदाबाद डिपो की ओर से 14 से 18 बसें चलाई जाती थी, किन्तू शनिवार को बढ़ती भीड़ के चलते रोडवेज ने देर शाम तक 45 बसें अलीगढ़ रूट पर उतारी, जबकि रोडवेज के पास मात्र 15 बसों के परमिट है। आगरा रूट पर भी रोडवेज ने अन्य दिनों की अपेक्षा शनिवार को दर्जन भर अधिक चलाई गई।

--------------------------------------

कई रूट पर नहीं भेजी गई बसें

हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद के अधिकारियों ने होली पर लगातार बढ़ रही भीड़ के चलते नारनौल, भिवानी व रोहतक नाइट लगाने वाली बसों को शनिवार को रूट पर नहीं उतारा। हालांकि इस ओर जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। नारनौल की ओर जाने वाले यात्रियों को गुरुग्राम तक छोड़ दिया गया। महाप्रबंधक राजीव नागपाल ने बताया कि उनके लिए लोकल रूट पर बसें भेजना बेहद जरूरी है।

--------------------------------

पहाड़ी रूट की बसों को किया बंद

हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो के अधिकारियों ने धर्मशाला व कटरा जाने वाली बसें जो लखनपुर तक जा रही थी, उन्हें भी फिलहाल बंद कर दिया है। उन बसों को भी लोकल रूट या फिर अलीगढ़-आगरा रूट पर उतारा जा रहा है।

----------------------------------

सोशल डिस्टेसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां

देश में एक बार फिर कोराना ने अपने पैर पसार लिए है। सरकार ने भी इसके बचाव के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है, लेकिन रोडवेज के अधिकारी अभी भी कोरोना के प्रकोप से भयभीत नहीं हुए है। शनिवार दोपहर अलीगढ़ की ओर जाने वाले बसें पूरी तरह भरी हुई थी। एक बस में जहां ज्यादा से ज्यादा 60 सवारी आनी चाहिए, जबकि अधिकत्तर बस में 100 से ज्यादा यात्री सफर रहे थे। सोशल डिस्टेसिंग का तो पता नहीं अधिकतर यात्रियों ने मास्क भी नहीं लगाया हुआ था। बसों में भीड़ की स्थिति देखने के बाद ऐसा पता लग रहा था मानों कोरोना पूरी खत्म हो चुका है।

------------------------------

राजीव नागपाल, महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज : होली के त्यौहार पर यात्रियों की भीड़ ज्यादा है। सोशल डिस्टेसिंग की पालना कराएंगे तो यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचना संभव नहीं है। ड्राइवर व कंडक्टरों को आदेश दिए हुए हैं वह बसों को सेनेटाइज कराए और स्वयं मास्क पहनकर गाड़ी चलाए और यात्रियों के बीच जाकर टिकट काटें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें