Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHoney Trap Case Four Arrested for Extortion and False Rape Threats

दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी

पलवल में, एक 60 वर्षीय राशन डिपो होल्डर को हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग की गई। आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर मारपीट की और अश्लील वीडियो बना ली। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 18 Jan 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on

पलवल। डिपो होल्डर को हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपए की डिमांड करने व पूरी न करने पर दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर बहीन थाना पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार के खिलाफ हनी ट्रैप का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बहीन थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने दी शिकायत में कहा है कि वह सरकारी राशन डिपो का कार्य करता है। शिकायत में कहा है कि 15 दिसंबर को उसके पास फरीदा व नशरु उसके पास आए और कहा कि उनके विनीत पर 50 हजार रुपए फंसे हुए हैं, आपकी जानकारी हो तो हमारी मदद कर पैसों को निकलवा दो। उसे दोनों विनीत के पास उसके गांव लेकर पहुंचे। वहां पर फरीदा, नशरु, विनोद, सपना व अनीता आए और बिना किसी बात के उसके साथ हाथापाई करने लगे।

उसने मारपीट का विरोध किया तो उन्होंने कहा कि दस लाख रुपए दे वर्ना उनको परिवार सहित दुष्कर्म के केस में फंसवा देंगे, क्योंकि वह पुलिस में नौकरी करता है। आरोपियों ने उसे सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक बंधक बनाकर रखा और दस लाख रुपए की फिरौती मांगी। पीडि़त ने शिकायत में कहा कि उस समय उसके खाते में 50 हजार रुपए थे, जो उन्होंने फोन लूटकर किसी मेहर सिंह के खाते में डलवा दिए। शिकायत में कहा है कि उसके बाद आरोपियों ने उसे दोबारा मार पीटा व जबरन एक महिला के साथ अश्लील वीडियो बना ली और धमकी दी की अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वीडियो को वायरल कर देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें