गांव कोंडल के खेतों में लटक रहे बिजली के तार, हादसे का खतरा
पलवल जिले के गांव कोंडल में हाई वोल्टेज के तार नीचे लटक रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग ने कई बार शिकायतों के बावजूद समस्या को नजरअंदाज किया है। लटकते तारों की वजह से किसानों को जान का खतरा है...
पलवल। जिला के गांव कोंडल में हाई वोल्टेज के तार नीचे लटक रहे हैं। नीचे लटकते तारों से कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी विभाग समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। लटकते तारों को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि गांव कोंडल के खेतों में हाई वोल्टेज लाइन निकल रही है। किसान अपने ट्रैक्टरों से खेतों में जुताई करते जिनको जान का ख़तरा होता है । नीचे लटकते तारों की वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। तारों के नीचे से गुजरने वाला इनकी चपेट में आ सकता है।
ग्रामीण सुखदेव , बेद राम, भगति सहित अन्य किसानों ने बताया वो खेतों में जुताई का काम करते हैं। काम पर जाते समय व लौटते हुए उसे ट्रैक्टर लेकर यहीं से आना जाना होता है। बिजली के तार खेतों में काफी नीचे लटक रहे हैं। जिससे यहां कोई भी बडा हादसा हो सकता है। विभाग के लाइनमैन को कई बार तारों को सही करने के लिए कहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। खेतों से ट्रैक्टर को लेकर आना जाना पड़ता है अगर किसी दिन गलती से ट्रैक्टर तारों से छू जाता है तो बड़ा हादसा हो जाएगा। विभाग इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है।
जिले में अनेक जगह लटक रहे तार
जिला में जगह-जगह बिजली के तार लटक रहे हैं। लोगों का कहना है कि लटकते तारों के छूने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। तारों को उंचा करने के लिए आए दिन शिकायत दी जाती हैं। शिकायत के बाद भी हालतों में सुधार नहीं होने से लोगों में नाराजगी बढ़ती है। पिछले दिनों बिजली के लटकते तारों से कई मौत हो चुकी है। गांव पेलक में 17 वर्षीय छात्र की मौत इसी का परिणाम है। गत 11 मई को गांव जटौला निवासी सुनील की मौत हाईटेंशन तार टूट कर गिरने से हुई। इस प्रकार अनेक घटनाएं हो चुकी है।
11 हजार वोल्टेज बिजली की हाईटेंशन लाइन के तार सभी जगह नीचे और जर्जर हो चुके हैं। बीती 23 फरवरी को रसूलपुर रोड़ पर हाइटेंशन की चपेट में आने से चव्वन का नंगला निवासी रोबिन की मौत हो गई। युवक छत पर वैल्डिंग का कार्य करने के लिए गया था। गांव भिडूकी में छत पर खेल रही तीन वर्षीय लडक़ी हाइटेंशन लाइन के कंरट से मर गई।
विभाग के अधीक्षक अभियंता जोगिन्दर हुडा का कहना है कि हाई वोल्टेज के तार अगर गांव में नीचे लटके हुए हैं तो लाइन मैन को कहकर जल्द ही उन्हें ठीक करवाया जाएगा ताकि कोई हादसा ना हो। गांव के लोगों की शिकायत के बाद भी अगर कर्मचारी सुनवाई नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।