Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादHearing of UMC cases of board examination on 28th

बोर्ड की परीक्षा के यूएमसी मामलों की सुनवाई 28 को

बोर्ड की परीक्षा के यूएमसी की सुनवाई 28 कोबोर्ड की परीक्षा के यूएमसी की सुनवाई 28 कोबोर्ड की परीक्षा के यूएमसी की सुनवाई 28...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 26 Jan 2021 03:02 AM
share Share

फरीदाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की ओर से सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) विशेष अवसर की परीक्षा जनवरी-2021 में संचालित करवाई गई थी। इस परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों की अनुचित साधन सम्बन्धी केस (यूएमसी) दर्ज हुए थे, ऐसे परीक्षार्थियों को बोर्ड मुख्यालय पर व्यक्तिगत सुनवाई के लिए 28 जनवरी को सुबह साढ़े नौ बजे उपस्थित होना होगा। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि जिन छात्रों की यूएमसी दर्ज की गई थी उन्हें बोर्ड कार्यालय की ओर से उपलब्ध करवाए गए फोन नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना दे दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि यूएमसी परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड की अधिकारिक वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी गई है। ऐसे सभी परीक्षार्थी बोर्ड मुख्यालय,भिवानी पर निर्धारित तिथि व समय पर व्यक्तिगत सुनवाई के लिए पहुँचना सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें