Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादHealth Minister Aarti Singh Rao Initiates Improvements in Health Sub-Centers in Ballabgarh

हेल्थ सब-सेंटर को सुधारने के लिए दिए गए हैं आदेश : आरती राव

प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बल्लभगढ़ में हेल्थ सब सेंटर में डॉक्टरों और दवाइयों की कमी को दूर करने का प्रयास शुरू किया है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 29 Oct 2024 10:18 PM
share Share

-डॉक्टरों व दवाईयों की कमियों को दूर करने का प्रयास शुरू -बल्लभगढ़ एम्स शाखा में आयोजित कार्यक्रम में लिया हिस्सा

बल्लभगढ़, संवाददाता। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश में सबसे पहले हेल्थ सब सेंटर की स्थिति सुधारने के आदेश दिए हैं, ताकि छोटे-छोटे प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ मिल सकें। इसके लिए सब सेंटर में डॉक्टर व दवाईयों की कमियों को दूर किया जाएगा। वह मंगलवार को एम्स शाखा में प्र्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के विभिन्न शहरों में वर्चुअल माध्यम से स्वास्थ्य सेवा परियोजना का उदघाटन व शिलान्यास के आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी। इस मौके पर बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा, पृथला विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया,जिला उपायुक्त विक्रम सिंह, पुलिस आयुक्त ओ.पी.नरवाल, एस.डी.एम मयंक भारद्वाज,एम्स दिल्ली डीन डॉ.के.के.वर्मा, कम्युनिटी हेल्थ की एचओडी डॉ.किरण गोस्वामी,एम्स दिल्ली प्रोफेसर संजय राय,बल्लभगढ़ शाखा में एडशिनल प्रोफेसर डॉ.हर्षल साल्वे, डा.सुमित,डा.मोहन, डॉ.कपिल, डॉ.राकेश, सीएमओ फरीदाबाद डॉ.अशोक सहित स्वास्थ्य विभाग के अनेकों डॉक्टर व स्टॉफ मौजूद रहा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि अभी उन्होंने हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय संभाला है। जिसमें उन्होंने विभागीय अधिकारियों की बैठक में आदेश दिए है कि वह बड़े अस्पतालों के निर्माण के बारे में नहीं सोचे, वह केवल हेल्थ सब सेंटर को अच्छे-अच्छे ढ़ग से चलाने के बारे में सोंचे। जहां डॉक्टर, दवाईयां सहित अन्य प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राज्य कार्य योजनाएं की एक किताब का विमोचन भी किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया कि आने वाले छह माह में स्वास्थ्य सेवाओं में खासा सुधार नजर आऐगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें