टीबी के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए भेजे जाएंगे ई-मेल, एसएमएस
फरीदाबाद। जिले में टीबी की बीमारी के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से जल्द एसएमएस और ई-मेल शुरू की जाएगी।इसके ल
फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में टीबी की बीमारी के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से जल्द एसएमएस और ई-मेल शुरू की जाएगी।इसके लिए हरियाणा चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड की ओर से टेंडर जारी किए गए है।योजना पर जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने की योजना है। इसके तहत प्रदेश व जिला स्तर पर भी बीमारी की जांच और उसके इलाज की जागरुकता को लेकर कई बार प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत राज्य टीबी सेल प्रदेश में एसएमएस गेटवे, व्हाट्सएप मैसेजिंग सर्विसिज और ई-मेल सेवाओं शुरू करने की तैयारी की है। इसका टेंडर नौ दिसंबर को खुलेगा। इस योजना पर करीब चार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।