Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादHaryana Urban Development Authority s Promises for Sector-64 Entry Point Remain Unfulfilled

सेक्टर-64 की सड़क डेढ़ साल बाद भी अधूरी

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-64 के एंट्री प्वाइंट को सुंदर बनाने का वादा किया था, लेकिन स्थिति अभी भी बदहाल है। सड़क का अधिकांश हिस्सा टूटा हुआ है और डिवाइडर तथा फुटपाथ का निर्माण नहीं हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 19 Sep 2024 05:55 PM
share Share

बल्लभगढ़। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा करीब डेढ़ साल पहले सेक्टर-64 के एंट्री प्वाइंट को खूबसूरत बनाने का दावा कागजों में सिमट कर रह गया। मौके पर कंक्रीट की सड़क तो बनाई गई, लेकिन सड़क का काफी हिस्सा आज भी टूटा हुआ है। इतना ही नहीं सड़क के बीचोबीच बनाए जाने वाला डिवाइडर भी नहीं बनाया गया। इस कारण लोगों को बारिश और रात के समय आवाजाही में काफी परेशानी होती है। वर्ष 2023 के आखिर में सेक्टर-64 के एंट्री प्वाइंट को सुंदर बनाए जाने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने 40 लाख रुपये का टेंडर लगाया। इसके तहत मोहना रोड से महिला थाने तक की सड़क को कंक्रीट की बनाई जाएगी। इसके अलावा सड़क के दोनों को ओर फुटपाथ व पेड़-पौधे लगाकर सुंदर बनाया जाएगा।

मोहना रोड से सेक्टर-64 की एंट्री प्वाइंट वाली सड़क पूरी तरह बदहाल है। फिलहाल सामुदायिक भवन के सामने सड़क का जो हिस्सा टूटा हुआ है, उसमें बारिश के दिनों में जलभराव को जाता है। इसके अलावा सड़क तो बना दी लेकिन न ही डिवाइडर बनाया और न ही टाइल आदि लगाई। दोनों ओर फुटपाथ बनाने का दावा भी पूरी तरह फेल हो गया। इसके अलावा सड़क के दोनों ओर कटीले पेड़-पौधे लगे हुए हैं, जिनकी देखभाल करने वाला भी कोई नहीं है।

लोग बोले, आवाजाही में परेशानी हो रही

सेक्टर-64 निवासी संदीप कुमार पांचाल का कहना है कि सेक्टर के एंट्री प्वाइंट पर सामुदायिक भवन के सामने काफी गड्ढे हैं। जिस कारण आवाजाही में काफी परेशानी होती है। लोकेश गुप्ता ने बताया कि सड़क तो बनाई लेकिन न तो डिवाइडर बनाया और न ही दोनों ओर फुटपाथ बनाया गया। सीमा सिंह का कहना है कि डेढ़ साल बाद भी सामुदायिक भवन के सामने वाली सड़क को ठीक नहीं किया जा रहा है। बारिश में ज्यादा परेशानी होती है।

सेक्टर-64 के एंट्री प्वाइंट की जो सड़क टूटी है उसे जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा। इसके अलावा इस सड़क को जो पैसा बकाया था, वह इस सड़क की सीवर लाइन में लगा दिया गया। लाइटिंग आदि का भी इंतजाम किया जाएगा।

अजीत सिंह, मुख्य कार्यकारी अभियंता एवं एडशिनयल चार्ज कार्यकारी अभियंता:

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें