पंचायती राज उपचुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार होगी
हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, 2025 के पंचायती राज उप-चुनाव के लिए मतदाता सूची को अपडेट किया जाएगा। 25 मार्च से 5 अप्रैल तक वर्तमान मतदाता सूची गांवों के वार्ड अनुसार भेजी जाएगी। 11...

नूंह। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं के प्रस्तावित उप-चुनाव 2025 के लिए मतदाता सूची को अपडेट किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 25 मार्च से 5 अप्रैल तक विधानसभा की वर्तमान मतदाता सूची को गांवों के वार्ड अनुसार भेजा जाएगा। 11 अप्रैल को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित होगी, जिसके बाद 18 अप्रैल तक दावे और आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी। इनका निपटारा 22 अप्रैल तक किया जाएगा। अपील की प्रक्रिया 25 अप्रैल तक चलेगी और अंतिम मतदाता सूची 13 मई को प्रकाशित की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि मतदाता सूची के अद्यतन से मतदान प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुव्यवस्थित होगी।
पंचायती राज संस्थाओं के उप-चुनाव के लिए मतदाता सूची अपडेट करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने विभिन्न खंडों में अधिकारी नियुक्त किए हैं। नूंह के लिए एसडीएम नूंह, पुन्हाना के लिए एसडीएम पुन्हाना, फिरोजपुर-झिरका के लिए एसडीएम फिरोजपुर-झिरका, तावड़ू के लिए एसडीएम तावड़ू, पिनगवां के लिए नगराधीश नूंह, इंडरी के लिए एमडीए नूंह के उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नगीना के लिए जिला नगर योजनाकार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। संबंधित खंड कार्यालयों का स्टाफ भी इस कार्य में सहयोग करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।