प्रदेश मे नई उद्योग नीति बनाने की तैयारी: उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह
हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने घोषणा की है कि नई उद्योग नीति बनाई जाएगी, जिसमें किसानों को उद्योगों में हिस्सेदारी दी जाएगी। नूंह में नए उद्योगों की स्थापना से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।...

नूंह। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि प्रदेश मे नई उद्योग नीति बनाई जाएगी। इस नीति में उद्योगों के लिए जमीन देने वाले किसानों को भी हिस्सेदारी देने का प्रावधान किया जाएगा। आईएमटी रोजका मेव में नए-नए और बड़े उद्योग स्थपित किए जाने पर काम चल रहा है। बड़े उद्योगों के साथ छोटे-छोटे उद्योगों का कलस्टर भी स्थापित होगा। जिसके बाद जिला नूंह में रोजगार की नई संभवानाएं पैदा होंगी। उद्योग मंत्री सोमवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में आ रहे हैं। इस दिन वे हरियाणा के हिसार स्थित एयरपोर्ट में नए ट्रिमनल और यमुनानगर में 800 मेगावाट क्षमता की थर्मल यूनिट का शिलान्यास कर प्रदेशवसियों के लिए बड़ी सौगातें देंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है कि अग्निवीर जवानों को चार साल की नौकरी के बाद हरियाणा पुलिस में 20 प्रतिशत का आरक्षण देकर पुन: नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही अग्रिवीरों को वन व अन्य विभागों सहित प्राइवेट सेक्टरों में भी नौकरियां देने का प्रावधान किया जाएगा। इसी प्रकार प्राइवेट सेक्टर में भी दिव्यांगों को नौकरी दिलाई जाएंगी। उन्होंने पत्रकारों के सवालों पर जवाब दिया है कि जब से हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी है तभी से जिला नूंह के युवाओं को योग्यता के आधार पर बिना खर्ची व पर्ची के पहले से बहुत अधिक संख्या में नौकरियां मिली हैं। सरकार की निष्पक्ष व योग्यता के आधार पर नौकरी देने की पॉलिसी को जिला नूंह को बड़ा लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला नूंह के कई गांवों व खेतों में जलभराव की जो समस्या है, उसका स्थाई समाधान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में मंडल आयुक्तों व जिला उपायुक्तों की बैठक हो चुकी है। इसके लिए संबंधित विभागों व एनएचएआई के अधिकारियों के साथ जल्द ही स्थाई व उचित समाधान किया जाएगा। इसी प्रकार जिला नूंह में पेयजल की समस्या के संबंध में भी उचित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि 100-100 गज के प्लॉटों के संबंध में जो भी शिकायतें मिल रही हैं, उन सभी का समाधान किया जा रहा है। सरकार इस तरह के मामलों का बड़े स्तर पर समाधान कर चुकी है। इस अवसर पर विधायक सोहना तेजपाल तंवर, वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन व उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा भी उपस्थित थे।
-------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।