स्कूल नेशनल गेम्स में सानवी और चेतन्या नरवाल ने कांस्य पदक जीते
फरीदाबाद के सानवी और चैतन्य नरवाल ने दमन दीव में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। कोच अंकित गुप्ता के अनुसार, सानवी ने कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन किया।...
फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दमन दीव में संपन्न हुई स्कूल नेशनल गेम्स की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हरियाणा टीम की तरफ से खेलते हुए सानवी और चैतन्य नरवाल ने कांस्य पदक जीत कर देश-प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है। फरीदाबाद पहुंंचने पर खिलाड़ियों का फूल मालाओं से स्वागत किया जाएगा।मुंबई के समीप स्थित दमन दीव में पांच दिवसीय स्कूल नेशनल गेम आयोजित किए जा रहे हैं। यह प्रतियोगिता 17 से 21 नवंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में हरियाणा की अंडर-17 आयु वर्ग की स्पर्धा में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कोच अंकित गुप्ता ने बताया कि लड़कियों की टीम की कप्तान फरीदाबाद की खिलाड़ी सानवी दर्जन रही, जबकि एक अन्य खिलाड़ी चैतन्या नरवाल भी टीम का हिस्सा रही। टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक की टीम को 3-1 से मात देकर कांस्य पदक पर कब्जा किया। वहीं लड़कों की टीम का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा। प्रतियोगिता में काशवी कालरा गुरुग्राम, एंजल और महक हिसार से शामिल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।