छात्र नाट्यशाला में अभिनय कला को सीखेंगे
फरीदाबाद में सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के अभिनय कौशल को विकसित करने के लिए नाट्यशाला शुरू की जाएगी। शिक्षा परियोजना परिषद के तहत, छात्रों को सप्ताह में एक दिन अभिनय कला सिखाई जाएगी। इसका...

फरीदाबाद। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में अभिनय कौशल का भी विकास हो सकेगा। इसके लिए हरियाणा शिक्षा परियोजना परिषद ने स्कूलों में नाट्यशाला शुरू करने की तैयार की जा रही है। इसमें सप्ताह में एक दिन छात्रों को अभिनय कला के बारे में सिखाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के संकोचीपन और घबराहट को समाप्त करना है। प्रदेश सरकार छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष रूप से ध्यान दे रही है। इसके तहत राजकीय विद्यालयों में वोकेशनल कोर्स शुरू किए हैं। इसके अलावा सुपर-100 और मिशन बुनियाद योजनाओं के तहत छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है।
वहीं अब इसमें एक और शिक्षा का माध्यम शामिल होने जा रहा है। इसमें छात्रों अभिनय कला सिखाई जाएगी। इसकी कक्षाएं सप्ताह में एक दिन लगाई जाएंगी और इसके लिए जिले के पांच विद्यालयों का चयन किया गया है। इन विद्यालयों मेंओल्ड फरीदाबाद लड़के व लड़कियों, एनआईटी पांच स्थित लड़के व लड़की और सराय ख्वाजा स्थित राजकीय विद्यालय में शुरू किया जाएगा। इसके अलावा शिक्षा निदेशालय अधिक से अधिक छात्रों को लाभ मिले, इसके लिए ऐसी भी व्यवस्था तैयार करने पर विचार कर रहा है, जिसमें जिले के विद्यार्थी एक जगह एकत्रित होकर अभिनय सीख सकेंगे। बता दें कि यह एक वैकल्पिक विषय होगा। प्रत्येक छात्र के लिए आवश्यक नहीं होगा। उसका उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना है। बच्चों में संकोच की भावना होगी समाप्त सरकारी स्कूलों के छात्र काफी संकोची होते हैं और मंच पर घबरा जाते हैं। शिक्षा निदेशालय ने अभिनय के माध्यम से उस संकोच की भावना का समाप्त करने का प्रयास करेगा। अभिनय के माध्यम से बार-बार स्टेज पर आने से बच्चों के मन का संकोच समाप्त होगा। यह छात्रों को बेहतर करियर में सहायक होगा अभिनय कला के माध्यम से परिस्थितियों को संभालने के गुर भी सीखेंगे। बता दे कि सप्ताह में एक दिन एक घंटे की क्लास होगी। इसके अलावा नाट्यशाला का लाभ छात्रों को कॉलेज समय में भी मिलेगा। यूनिवर्सिटी स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन होता है। वहां पर छात्र अपनी इस कला का प्रदर्शन भी कर सकेंगे। शिक्षा निदेशालय की अच्छी योजना है। नाट्यशाला शुरू करने के लिए पूरा सहयोग करेंगे। इसका उद्देश्य छात्रों की झिझक को समाप्त करना है। -अजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।