Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादHaryana s PM Shri Schools Launch Nature Study Program for Students

पीएम श्री विद्यालय के छात्र केरल एवं मध्यप्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति से होंगे रूबरू

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने पीएम श्री विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रकृति अध्ययन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत छात्रों को मध्य प्रदेश और केरल की भौगोलिक परिस्थितियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 1 Oct 2024 11:01 PM
share Share

फरीदाबाद। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने पीएम श्री विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रकृति अध्ययन की योजना तैयार की है। इसके तहत स्मार्ट सिटी के छात्रों को मध्य प्रदेश एवं केरल की भौगोलिक परिस्थितियों का अध्ययन करने का अवसर मिलेगा। पीएमश्री विद्यालय के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के आवेदन मांगे गए हैं। छात्र http://117.239.183.208/ADVENTURE_PMSHRI_OCT2024/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा निदेशालय का छात्रों को तकनीकी एवं किताबी ज्ञान के अलावा उनके भौगोलिक ज्ञान को बढ़ावा देने पर विशेष रूप से ध्यान है। इसके चलते छात्रों के वोकेशनल कोर्स के माध्यम से उनकी कौशल क्षमता को निखारने का काम चल रहा है। इसके अलावा पुस्तकालय में कई तरह की पुस्तकें उपलब्ध कराई है। छात्रों को उन पुस्तकों का लाभ भी मिल रहा है। अब विद्यार्थियों के भौगोलिक अध्ययन बढ़ाने के लिए तटीय, मैदानी, मरुस्थलीय, पठारी क्षेत्रों में ले जाया जाएगा। यहां पर विद्यार्थियों के लिए एडवेंचर के अलावा प्रकृति अध्ययन शिविर आयोजित किया जाएगा। छात्रों को वहां की भौगोलिक परिस्थितियों, संस्कृति, भाषा, पहनावे, भोजन और रहन-सहन के बारे में बताया जाएगा। यह शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य करेंगे।

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने योजना दो चरणों में लागू करने का फैसला किया है। पहले चरण में फरीदाबाद के एक, गुरुग्राम के चार, पलवल के पांच और झज्जर के पीएमश्री विद्यालयों के छात्रों को तटीय प्रकृति अध्ययन शिविर के लिए मध्य प्रदेश के पचमढ़ी ले जाया जाएगा। यह शिविर 27 नवंबर से तीन दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक पीएम श्री विद्यालय के 10 छात्र एवं 10 छात्राओं का चयन किया जाएगा। वहीं दूसरा चरण 25 से 29 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसके तहत फरीदाबाद के तीन, पलवल के छह और गुरुग्राम के चार विद्यालयों के पांच छात्र एवं छात्राओं को केरल के चेरथला अलाप्पुज्हा के समुद्रीय तट को देखने का अवर मिलेगा।

विद्यालय प्रमुखों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह अपने होनहार विद्यार्थियों का आवेदन करवाएं। इनके साथ अध्यापक भी जाएंगे। इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास आएगा और उनके भौगोलिक ज्ञान में वृद्धि होगी। यह योजना केवल पीएम श्री विद्यालयों के लिए है।

-अजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें