Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादHaryana Roadways Offers Free Bus Travel for Women and Children on Raksha Bandhan

रक्षा बंधन पर लोकल रूटों पर अधिक चलेगी हरियाणा रोडवेज की बसें

बल्लभगढ़। संवाददाता भाई-बहन के प्रेम भरे त्यौहार रक्षा बंधन पर प्रत्येक साल की तरह

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 9 Aug 2024 11:16 PM
share Share

बल्लभगढ़। संवाददाता भाई-बहन के प्रेम भरे त्यौहार रक्षा बंधन पर प्रत्येक साल की तरह इस साल भी महिलाएं और उनके 15 साल तक के बच्चे हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का आनन्द ले सकेंगी। यात्रा रविवार यानि 18 अगस्त दोपहर 12 बजे शुरू होगी ,जो सोमवार देर रात यानि 19 अगस्त 12 बजे तक रहेगी। इतना जरूर है कि महिलाएं मुफ्त यात्रा रोडवेज की किसी एयरकंडीशन बस में नहीं कर पाएगी। इसके अलावा किसी अन्य प्रदेश में प्रवेश करने पर महिला यात्री को अपना व अपने बच्चे का किराया देना होगा। इस मौके पर विभाग लोकल रूटों पर अधिक बसें चलाएगा। महिलाओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए ड्राइवरों व कंडक्टरों की छुट्टी पर भी रोक लगा दी गई है। जिसके लिए विभाग बस अड्डे पर आदेश चस्पा कर दिए हैं। रक्षा बंधन के पवित्र त्यौहार पर बहनों को अपने भाई को राखी बाधने के लिए हरियाणा रोडवेज में सफर करने के लिए कोई पैसा नहीं देना पडे़गा। इसमें महिलाएं और उनके 15 साल के छोटे बच्चे उनके साथ हरियाणा रोडवेज में पूरे हरियाणा में कहीं भी आवाजाही कर सकते हैं। अधिकारियों का दावा है कि त्यौहारी सीजन में यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। ड्राइवरों व कंडक्टरों को भी छुट्टी पर नहीं जाने के आदेश जारी कर दिए गए थे। अधिकारियों का यह भी दावा है कि रक्षा बंधन के त्यौहार पर किसी भी बहन-बेटी अथवा महिला को सफर के लिए बस का इंतजार नहीं करना होगा।

हरियाणा रोडवेज की किसी भी एयरकंडीशन बस में यात्रा करने के दौरान महिला व उसके बच्चे को किराये में कोई छूट नहीं है। जिसमें महिलाओं को यात्रा करने के लिए अपनी जेब ढ़ीली करनी होगी। महिलाओं व उनके बच्चों की मुफ्त यात्रा केवल हरियाणा में ही सीमित रहेगी। आसपास के लगते दूसरे राज्य में बस के प्रवेश करते ही महिला को अपना व अपने बच्चे का किराया देना होगा।

लेखराज, महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद : रक्षा बंधन के लिए गुड़गांव, सोहना, आगरा, अलीगढ़ दिल्ली रूट पर बसों के चक़्कर अधिक रहेंगे। गुड़गांव व सोहना रूट पर प्रत्येक 15 मिनट में बस मिलेगी। रविवार से लेकर सोमवार देर रात तक किसी भी यात्री को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें