Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादHaryana Roadways Launches 15 Extra Buses for Diwali Season to Ensure Safe Travel and Fair Fares

यात्रियों को ज्यादा किराया वसूलने से बचाने के लिए बस अडडे पर लगेगी किराए की सूची

बल्लबगढ़,संवाददाता। त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज ने इस बार

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 27 Oct 2024 11:06 PM
share Share

बल्लबगढ़,संवाददाता। त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज ने इस बार जहां एक ओर 15 अतिरिक्त बसें चलाने की योजना तैयार की हैं, वहीं रोडवेज प्रबंधन ने यात्रियों को निजी वाहनों में ज्यादा किराया नहीं देना पड़े, इसके लिए बस स्टैंड पर किराया सूची जगह-जगह चस्पा करने की तैयारी की है। अधिकारियों की माने तो निजी वाहन चालक जहां यात्रियों से किराया अधिक वसूलते हैं, वहीं यात्रियों का सफर भी सुरक्षित नहीं है।

धनतेरस से दीवाली तक अलीगढ़ व आगरा रूट पर बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ने को लेकर हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो 15 बसें अतिरिक्त चलाएगा,ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके अलावा रोडवेज प्रबंधन सोमवार को ही यात्रियों की सुविधा के लिए अलीगढ़ व आगरा रूट पर चलने वाली बसों का किराए की सूची बस अड्डे पर चस्पा करा देंगा। रोडवेज के महाप्रबंधक लेखराज की माने तो उनके पास निजी बसों में यात्रियों से अधिक किराया वसूलने की काफी शिकायत मिल रही है। इसके अलावा बसों के चालक पूरी तरह कुशल नहीं है, जिस कारण यात्रियों का सफर सुरक्षित नहीं रहता है। महाप्रबंधक की माने तो बस अड्डे के बाहर से काफी संख्या में काफी निजी वाहन भी यात्रियों को भरकर अलीगढ़ व आगरा रूट पर ले जाते हैँ। वह भी किराया अधिक वसूलते हैं और उनका सफर भी काफी खतरनाक होता है। इसी कारण अलीगढ़ व आगरा रूट पर चलने वाली रोडवेज की बसों की किराया सूची सोमवार को बस अड्डे पर चस्पा कर दी जाएगी, ताकि यात्रियों का सफर अच्छा और सुरक्षित रहे और उन्हें अधिक पैसे भी नहीं देने पड़े।

----------------------

आगरा व अलीगढ़ रूट पर मंगलवार से चलेगी 15 बसें अतिरिक्त

जिला फरीदाबाद के उद्योगों में काम करने वाले अधिकत्तर अधिकारी-कर्मचारी अलीगढ़ या फिर उसके आसपास के ग्रामीण इलाके के है। इसी प्रकार काफी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी आगरा व आसपास के क्षेत्र के रहने वाले है। यहीं कारण है कि दीवाली पर इन दोनों रूट पर चलने वाली बसों में यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा होती है। धनतेरस से लेकर भाई दूज तक यात्रियों को परिवहन सुविधा मुहैया कराने के लिए हरियाणा रोडवेज 15 बसें अतिरिक्त बसें चलाने की तैयार है। मौजूदा में बल्लभगढ़ से अलीगढ़ की ओर करीब 15 से 17 बसें प्रतिदिन चलाई जाती है, जबकि रोडवेज प्रशासन के पास इस रूट के केवल 10 परमिट है, लेकिन इस रूट पर यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा है। यहीं कारण है कि रोडवेज प्रबंधन ने इस रूट पर धनतेरस से भाई दूज तक करीब 25 से 27 बसें चलाने की तैयारी है।

---------------------

लेखराज, महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो : त्यौहारी सीजन में यात्रियों को निजी वाहनों में किराया अधिक नहीं देना पड़े, इसके लिए सोमवार से किराया सूची बस स्टैंड पर चस्पा कर दी जाएगी। यात्री सुरक्षा को लेकर और सरकारी किराया देकर हरियाणा रोडवेज की बसों में अधिक से अधिक सफर करें। रोडवेज अलीगढ़ व आगरा रूट पर 15 बसें अतिरिक्त बसें चलाएगा। अलीगढ़ रूट पर 10 बसें और आगरा रूट पर 5 बसें अतिरिक्त चलाई जाएगी। उन्होंने दावा किया कि प्रयास रहेगा कि किसी भी यात्री को परेशानी नही होने दी जाए।

------------------------

हरियाणा रोडवेज किराया सूची

बल्लभगढ़ से अलीगढ़ : 140 रुपये

बल्लभगढ़ से आगरा : 230 रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें