Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादHaryana Invites Applications for National Girl Child Day Awards

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित

हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग ने 30 नवंबर तक राष्ट्रीय बालिका दिवस के लिए प्रतिभाशाली लड़कियों को पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। विशेष उपलब्धियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 24 Nov 2024 05:32 PM
share Share

नूंह। हरियाणा राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग ने 30 नवंबर तक राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर होनहार एवं प्रतिभावान लड़कियों को दिए जाने वाले पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। उपायुक्त प्रशांत पंवार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष की आयु तक की बेटियों को विशेष उपलब्धि हासिल करने पर राज्य सरकार की ओर से उन्हें राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाता है। इसके अलावा बेटियों की भलाई के लिए काम करने वाली संस्थाओं, समाजसेवी नागरिकों को भी पुरस्कार दिए जाते हैं। जिसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से 30 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये आवेदन विभाग की वेबसाइट scrwharyana@gmail.com पर भिजवाए जा सकते हैं। अगर 60 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग छात्राओं की कोई उपलब्धि है तो उन्हें भी पुरस्कार के लिए चुना जा सकता है।

उन्होंने बताया कि खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर चुकी खिलाड़ियों तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली लड़कियों को पुरस्कार के लिए चुना जा सकता है। उपायुक्त के माध्यम से बहादुरी, समाजसेवा, चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट, मीडिया या साहित्य उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त कर चुकी बेटियां पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं। सांस्कृतिक स्पर्धाओं में राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं। इस पुरस्कार की राशि 11 हजार रूपए की है।

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के सहयोग से 4 से 6 साल, 6 से 10 साल, 10 से 14 साल और 14 से 18 साल तक की आयु वर्ग में स्पॉट पेंटिंग तथा 6 से 10 साल, 10 से 14 साल व 14 से 18 साल के आयु वर्ग में गीत, नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। इनमें राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाली लड़कियों को क्रमश: 5100, 2100 व 1100 रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें