Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHaryana Home Stay Scheme Launched to Boost Tourism and Income for Homeowners

हरियाणा होम स्टे योजना पर्यटकों को घर जैसा आराम देगी

हरियाणा सरकार ने होम स्टे योजना लागू की है, जिससे पर्यटकों को घर जैसे माहौल में ठहरने की सुविधा मिलेगी और गृहस्वामियों को अतिरिक्त आय का साधन मिलेगा। प्रत्येक जिले में 200 कमरों का पंजीकरण लक्ष्य है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 4 May 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
हरियाणा होम स्टे योजना पर्यटकों को घर जैसा आराम देगी

फरीदाबाद। प्रदेश सरकार की ओर से हरियाणा होम स्टे योजना लागू की गई है, जिसका उद्देश्य पर्यटकों को घर जैसे माहौल में ठहरने की सुविधा और गृहस्वामियों को अतिरिक्त आय का साधन उपलब्ध कराना है। प्रत्येक जिले में 200 कमरों के पंजीकरण का लक्ष्य रखा गया है। प्राइवेट होटल और रेस्तंरा की तर्ज पर अब आप भी अपने घरों में पर्यटकों को ठहरा सकेंगे। इसके लिए हरियाणा होम स्टे योजना की शुरुआत की है। योजना के तहत गृहस्वामी अपने घर की अतिरिक्त जगह पर्यटकों को तयशुदा दरों पर पूर्ण बोर्डिंग के साथ दे सकते हैं। यह न केवल पर्यटकों को घरेलू वातावरण और स्थानीय संस्कृति से परिचित कराएगा, बल्कि गृहस्वामियों के लिए आर्थिक रूप से लाभकारी भी सिद्ध होगा।

योजना के तहत प्रत्येक जिले में एक होम स्टे बनाया जाएगा। एक वर्ष में कम से कम 200 इकाइयों के पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अंतर्गत होम स्टे मालिक को अपने घर में रहना अनिवार्य होगा, साथ ही आगंतुकों को स्थानीय कृषि गतिविधियों जैसे फूलों की खेती, मधुमक्खी पालन, डेयरी आदि से परिचित कराया जाएगा। पर्यटन विभाग की ओर से पात्र होम स्टे इकाइयों को विभिन्न प्रोत्साहन भी दिए जाएंगे। इनमें कमरों के नवीनीकरण के लिए अधिकतम 15 लाख रुपये तक ऋण पर तीन वर्ष तक सौ प्रतिशत ब्याज सब्सिडी, घरेलू दरों पर बिजली-पानी और स्थानीय करों में छूट शामिल हैं। एडीसी अखिल पिलानी के अनुसार, योजना के तहत पंजीकरण से पहले लिया गया ऋण सब्सिडी के लिए पात्र नहीं होगा। योजना की समीक्षा व निरीक्षण जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता एडीसी करेंगे। पलवल के उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि सरकार की इस योजना को अधिक-अधिक लोग लाभ उठाएं और पंजीकरण करवाएं। इस योजना से न केवल ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें