Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादHaryana Government Introduces Online Cash Award System for Athletes

नगद पुरस्कार के लिए खिलाड़ियों ने नहीं लगाने होंगे खेल विभाग कार्यालय के चक्कर

हरियाणा सरकार ने 29 हजार खिलाड़ियों के लिए नगद पुरस्कार की प्रक्रिया को सरल बना दिया है। खिलाड़ी अब घर बैठे खेल विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। प्रतियोगिता के तुरंत बाद भी आवेदन किया जा सकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 12 Nov 2024 11:30 PM
share Share

फरीदाबाद, अभिषेक शर्मा। प्रदेश के करीब 29 हजार खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार की ओर से नगद पुरस्कार राशि के लिए जिला खेल अधिकारी के कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। अब खिलाड़ी कभी भी घर बैठे खेल विभाग के यूआरएल http://haryanakhelcashaward.in और कैश अवार्ड मैनेजमेंट सिस्टम पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसे लेकर हरियाणा खेल विभाग के प्रधान सचिव ने सभी जिला मुख्यालयों को निर्देश जारी किए हैं। अब नगद पुरस्कार के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं रहेगी। खिलाड़ी प्रतियोगिता के तुरंत बाद भी नगद पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है। प्रदेश सरकार द्वारा खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए नगद पुरस्कार दिया जाता है। इसके तहत मान्यता प्राप्त राज्य, राष्ट्रीय, ओलंपिक, राष्ट्रमंडल खेलों, एशियन गेम्स सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया जाता है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में आवेदन मांगे जाते हैं। इसके तहत खिलाड़ियों को जिला कार्यालयों में जाकर आवेदन करना होता है। इसके बाद उनकी छटनी की जाती है और यदि किसी खिलाड़ी के दस्तावेज में कोई कमी होती है तो उसे दूर कराया जाता है। इस सब में काफी समय लगता है। इसके अलावा काफी मैन पावर भी लगती है। इसके चलते खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के लिए काफी प्रतीक्षा करनी पड़ती है। हरियाणा खेल विभाग के प्रधान सचिव ने इसमें बदलाव किया है।

इन प्रतियोगिताओं के खिलाड़ी कर सकते हैं आवेदन

हरियाणा खेल विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार एक अप्रैल व उसके बाद हुई राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ी नगद पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी खेल की वर्ल्ड चैंपियनशिप, ओलंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी खेल विभाग की ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेकर नगद पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इतने खिलाड़ियों को मिला है पुरस्कार

हरियाणा खेल विभाग ने इस पर जिले के करीब 91 खिलाड़ियों नगद पुरस्कार दिया है। यह खिलाड़ी है, जिन्होंने वर्ष 2023-24 के दौरान हुई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की थी। इसमें राष्ट्रीय, एशियन गेम्स और ओलंपिक खेलों के खिलाड़ी नहीं शामिल हैं।

इस संबंध में खेल विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसके तहत अब ऑफलाइन नगद पुरस्कार के लिए आवेदन नहीं करना होगा। यह खिलाड़ियों की सहूलियत को देखते हुए शुरू किया गया है। सबसे बड़ी अच्छी बात यह रहेगा कि खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के लिए बार-बार पत्राचार करने की आवश्यकता नहीं होगी। आवेदन के दौरान ही फार्म की गई गलतियों के बारे में पता चल जाएगा।

-देवेंद्र सिंह गुलिया, जिला खेल अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें