Haryana Government Initiates FNG Project for Better Connectivity in NCR एफएनजी निर्माण के लिए ट्रैफिक सर्वे के आदेश, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHaryana Government Initiates FNG Project for Better Connectivity in NCR

एफएनजी निर्माण के लिए ट्रैफिक सर्वे के आदेश

हिन्दुस्तान असर फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। एनसीआर शहरों के बीच कनेक्टिविटी की मजबूत कड़ी फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 2 April 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
एफएनजी निर्माण के लिए ट्रैफिक सर्वे के आदेश

हिन्दुस्तान असर फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता।

एनसीआर शहरों के बीच कनेक्टिविटी की मजबूत कड़ी फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) परियोजना को लेकर हरियाणा सरकार ने ठोस पहल की है। इस परियोजना को मंजूरी देने के बाद हरियाणा सरकार ने अब इस रूट के लिए ट्रैफ़िक सर्वे के आदेश दिए हैं। सरकार के शहरी विकास सलाहकार डीएस ढेसी ने मंगलवार को परियोजनाओं को लेकर सेक्टर-12 लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को आदेश पर अमल करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस परियोजना को लेकर ‘खत्म करो इंतजार के रूप में लगातार खबरें प्रकाशित की थीं। उसके बाद सरकार ने इस परियोजना का गंभीरता से लेना शुरू किया है।

--------------

यमुना नदी पर पुल बनाने की मंजूरी

शहरी विकास सलाहकार डीएस ढेसी की अध्यक्षता में हुए बैठक में जिले में चल रही विकास की अनेक परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की, लेकिन सबसे ज्यादा फ़ोकस एफएनजी पर रहा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा यमुना नदी पर नए पुल को बनाने की मंजूर दे दी है इसके साथ ही एफएनजी एक्सप्रेस-वे जो कि लगभग 10 किमी हरियाणा में और लगभग इतना ही यूपी का भाग है। उन्होंने बताया कि एफएनजी परियोजना के अनुसार फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद और गुरुग्राम को सीधे कनेक्ट करने के लिए एक सीधी सड़क बनाई जानी है, जिससे गुरुग्राम से फरीदाबाद होते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद आना-जाना आसान हो जाएगा। वर्तमान समय में अगर कोई फरीदाबाद से नोएडा जाना चाहता है, तो उसे दिल्ली के कालिंदी कुंज से होते हुए नोएडा में प्रवेश करना होता है। इस रूट पर जाम की स्थिति के कारण यात्रा पूरी करने में अधिक समय लग रहा है।

-------------

एनसीआर कमेटी की टिप्पणी को जरूरी बताया

शहरी विकास सलाहकार ने कहा कि एफएनजी की सार्थकता के लिए हर प्रकार की स्टडी व रिपोर्ट का सही आकलन व अध्ययन करना आवश्यक है। इसके लिए ट्रैफिक सर्वे के साथ ही फरीदाबाद मोबिलिटी प्लान की स्टडी जरूरी है। इसी तरह एनसीआर कमेटी की ओर से एफएनसी की जरूरत को लेकर की गई टिप्पणी भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कालिंदी कुंज पर लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए यह परियोजना महत्वपूर्ण है। अधिकारियों ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि इस दिशा में अधिक डेटा स्टडी कर क्रियान्वयन के प्रयास तेज किए जाएंगे।

---

नोएडा एयरपोर्ट के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को समय से पूरा करने पर चर्चा

डीएस ढेसी ने मीटिंग में एफएमडीए सीईओ श्यामल मिश्रा, डीसी विक्रम सिंह के अलावा अन्य आला अधिकारियों से परियोजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह भी देखा जाए नोएडा जाने के लिए मुंबई एक्सप्रेस वे और जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करना कितना कारगर है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नोएडा एयरपोर्ट से यमुना और युमना से केजीपी पर जो काम चल रहा है उनको समयानुसार पूरा कर लें। छांयसा से फरीदाबाद आने वाली सड़क का भी सुधार सही ढंग से करें। बैठक में एफएमडीए, बीएंडआर और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।