Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादHaryana Conducts 5-Day Teacher Training Program for 119 Educators

पांच दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण में शिक्षकों ने सीखी शिक्षण की बारीकियां

फरीदाबाद में 04 से 08 नवंबर तक हरियाणा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा पांच दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें संस्कृत, जीव विज्ञान और भूगोल के 119...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 9 Nov 2024 10:33 PM
share Share

फरीदाबाद। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद हरियाणा, गुरुग्राम के तत्वावधान में डायट पाली के सहयोग से पांच दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण 04 से 08 नवंबर तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सेक्टर 16 में हुआ। जिसमें संस्कृत, जीव विज्ञान और भूगोल के 119 शिक्षकों ने भाग लिया। जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स बलबीर सिंह, मनबोध प्रधान, संजय कुमार, हेमंत कुमार, पुष्पेंद्र कौर, राज सिंह, तेजपाल सिंह, नवीन कुमार और दुर्गा प्रसाद ने नई शिक्षा नीति के तहत आधुनिक शिक्षण तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। डायट पाली की इंचार्ज डॉक्टर सीमा शर्मा ने आयोजन में व्यवस्थाओं का ध्यान रखा। इससे पहले 21 से 25 नवंबर तक राजनीति विज्ञान, हिंदी और रसायन विज्ञान के 173 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया था। आगामी 11 से 15 नवंबर तक अंग्रेजी और अर्थशास्त्र के शिक्षकों के लिए भी प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। फरीदाबाद से बाहर के शिक्षक अपने जिलों में प्रशिक्षण ले सकते हैं, जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूपों में दिया जा रहा है। सभी प्रतिभागी इसे शिक्षण में उन्नति के लिए उत्साहवर्धक अनुभव मान रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें