एबीवीपी सिर्फ छात्र संगठन नहीं,यह एक विचारधारा : नायब सैनी
फरीदाबाद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि युवा पीढ़ी किसी राष्ट्र का भविष्य तय करती है। उन्होंने बताया कि हरियाणा ने पिछले 10 वर्षों में 1 लाख 75 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी है और 2 लाख...
फरीदाबाद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का भविष्य उसकी युवा पीढ़ी पर निर्भर करता है। भारत के पास आज विश्व की सबसे बड़ी युवा शक्ति है। प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के लिए युवाओं को पहला स्तंभ माना है। युवाओं के बलबूते हरियाणा विकसित भारत के निर्माण में सशक्त भूमिका निभा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि यह एक विचारधारा है। शुक्रवार को फरीदाबाद के जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 56वें प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। एबीवीपी विद्यार्थियों को राष्ट्रहित में सोचने और कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। इसका उद्देश्य केवल शिक्षा तक सीमित नहीं बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और एक आदर्श नागरिक बनाने की प्रक्रिया में सहायक बनना है।
विद्यार्थी परिषद 365 दिन विद्यार्थियों के लिए काम करने वाला संगठन है। शहीदों और महापुरुषों का सम्मान करने वाला संगठन है। यह महिलाओं और शिक्षकों का सम्मान करने वाला संगठन है। इस संगठन की स्थापना वर्ष 1948 में हरियाणा के ही अंबाला शहर से ही हुई थी।
युवाओं को दो लाख नौकरी देने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए पिछले 10 सालों में बिना पर्ची-खर्ची के 1 लाख 75 हजार से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। दो लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर पक्की सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा हुआ है और इसे हर हाल में पूरा करेंगे। विदेशों में रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं के लिए उनकी तकलीफों को देखते हुए और उन्हें डंकी रूट से भेजने वाले लोगों की जालसाजी को खत्म करने के लिए युवाओं को विदेशों में शिक्षा व रोजगार दिलाने के लिए विदेश सहयोग विभाग बनाया है।
काबिल बनाने के लिए प्रशिक्षण मिल रहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राइवेट क्षेत्र में भी युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सके, इसके लिए डुअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग के तहत लगभग 258 उद्योगों के साथ साझेदारी कर युवाओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने का भी काम शुरू किया है। सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक राज्य का हर युवा हुनरमंद हो और वित्तीय रूप से समृद्ध हो और इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्कूलों में एमएसक्यूफ, कॉलेजों में पहल योजना, विश्वविद्यालयों में इन्क्यूबेशन सेंटर और तकनीकी संस्थानों में उद्योगों की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण के लिए उद्योगों के साथ एम.ओ.यू. करने जैसे कारगर कदम उठाए गए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया है।
यह लोग उपस्थित रहे
अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि पद्मश्री अवार्डी अरुणिमा सिन्हा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, प्रांत अध्यक्ष डा.सुशील मेहता, प्रांत मंत्री राहुल वर्मा, स्वागत समिति अध्यक्ष सज्जन कुमार जैन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।