Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHaryana Board Revises Exam Dates for Senior Secondary and D El Ed Courses

बोर्ड ने परीक्षाओं के तिथि पत्र में संशोधन किया

फरीदाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी एवं डीएलएड प्रथम की परीक्षाओं के तिथि पत्र में संशोधन किया है। कई विषयों की परीक्षाओं की तिथियाँ बदली गई हैं, जैसे कि हिन्दी, संस्कृत, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 13 Feb 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
बोर्ड ने परीक्षाओं के तिथि पत्र में संशोधन किया

फरीदाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी एवं डीएलएड प्रथम की परीक्षाओं के तिथि पत्र में संशोधन किया है। एक मार्च को होने वाली हिन्दी विषय की परीक्षा 26 मार्च को तथा 26 मार्च को होने वाली संस्कृत,उर्दू और बायोटेक्नोलॉजी की परीक्षा 19 मार्च को होंगी। 27 मार्च को होने वाली कंप्यूटर साइंस, आईटी एंड आईईटीज की परीक्षा 13 मार्च एवं एक अप्रैल को होने वाली शारीरिक शिक्षा की परीक्षा अब 28 मार्च को होगी। इसके अलावा दो अप्रैल को होने वाली एनएसक्यूएफ के तहत रिटेल, ऑटोमोटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, आईटी-आईटीज, हेल्थकेयर, शारीरिक शिक्षा, ब्यूटी एंड वेलनेस, टूरिजम एंड हॉस्पिटैलिटी, कृषि, बैंकिंग फाइनेंसियल एंड इंश्योरेंस, अप्पारेल, मेड अप्स एंड होम फर्निशिंग, ऑफिस सेक्रेटरी शिप एंड स्टेनोग्राफी इन हिंदी व इंग्लिश, संस्कृत व्याकरण विषय की परीक्षा 27 मार्च तथा 28 मार्च को होने वाली कृषि एवं फिलोसोफी की परीक्षा अब पांच मार्च को होगी। वहीं, डीएलएड प्रथम वर्ष की एक मार्च को होने वाली एजुकेश, सोसाइटी, करिकुलम एंड लर्नर विषय की परीक्षा 25 मार्च को संचालित करवाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें