Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHaryana Board Conducts 12th Physics and Economics Exams Amidst Security Challenges

फिजिक्स के सवालों से मायूसी तो इकोनॉमिक्स वालों के चेहरे खिले

फरीदाबाद में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की फिजिक्स और इकोनॉमिक्स की परीक्षा आयोजित की। परीक्षार्थियों ने फिजिक्स को औसत और इकोनॉमिक्स को आसान बताया। नकल रोकने के लिए कड़े सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 5 March 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
फिजिक्स के सवालों से मायूसी तो इकोनॉमिक्स वालों के चेहरे खिले

फरीदाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को 12वीं कक्षा की फिजिक्स और इकोनाॅमिक्स की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षार्थियों के अनुसार फिजिक्स की परीक्षा औसत रही हैं, जबकि इकोनॉमिक्स का प्रश्नपत्र आसान आया था। स्मार्ट सिटी में 79 केंद्रों पर 12 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने इन दाेनों विषयों की परीक्षा दी। दोनों ही विषय कठिन होने की वजह से केंद्र में प्रवेश करने से पूर्व तक छात्रों के हाथों में पुस्तकें दिखाई दे रही थी। इसके अलावा परीक्षार्थी काफी नर्वस महसूस कर रहे थे। परीक्षार्थियों को नर्वस देख कई अभिभावक परीक्षा समाप्त होने तक तीन घंटे केंद्र के आसपास ही घूमते रहे।साढ़े तीन बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों के चेहरों अच्छी परीक्षा की खुशी स्पष्ट देखी जा सकती थी। परीक्षार्थियों के अनुसार दोनों ही प्रश्नपत्र पाठ्यक्रम से आए थे। फिजिक्स प्रश्नपत्र का लेंदी होने की वजह से कई परीक्षार्थी निर्धारित समय में सभी प्रश्नों के उत्तर नहीं लिख पाए। वहीं इकोनॉमिक्स का प्रश्नपत्र बहुत ही आसान था।

पलवल में नकल मुक्त परीक्षा कराना बोर्ड और जिला प्रशासन के अधिकारियों के लिए चुनौती पूर्ण होता जा रहा है। सुरक्षा के तमाम इंतजामों के बाद भी नकल नहीं थम रहे हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड गठित उड़न दस्तों ने चार परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा, जबकि एक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बीएन मॉडल स्कूल में परीक्षार्थी के स्थान पर कोई अन्य परीक्षा दे रहा था। बोर्ड के पर्यवेक्षक वेदपाल मिलक संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने केंद्रों का निरीक्षण किया

नूंह उपायुक्त विश्राम कुमार और विजय प्रताप सिंह ने मंगलवार को कक्षा 12वीं के विषय इकोनॉमिक्स व फिजिक्स की परीक्षा के मद्देनजर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं की जांच की। उपायुक्त्स ने कहा कि भी परीक्षा केंद्रों के आसपास शांति का माहौल रहा। प्रशासन ने एक परीक्षा केंद्र के आसपास करीब 20 पुलिस कर्मचारियों को नियुक्त किया है और जिस स्कूल में दो परीक्षा केंद्र हैं, वहां पर करीब 30 पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति की गई। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीनियर अधिकारियों को अलग से नियुक्त किया गया। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से पल-पल की रिपोर्ट ली जा रही है। अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक को बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन व नकल रहित परीक्षाओं के लिए ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। नोडल अधिकारियों को अलग से हिदायत दी गई हैं। इसके अलावा नूंह जिलाधीश विश्राम कुमार मीणा ने नकल मुक्त बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए 20 नोडल अधिकारी और 34 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। यह सभी 29 मार्च तक बोर्ड परीक्षाओं के दौरान ड्यूटी देंगे और परीक्षाओं की हर गतिविधियाें पर नजर रखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें