Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHaryana Board Announces 10th and 12th Exam Dates Starting February 27

27 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं और डीएलएड की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं कक्षा की परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च तक चलेगी, जबकि 12वीं कक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 9 Jan 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं और डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होगी। डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है। छात्र एवं अध्यापक बोर्ड वेबसाइट पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। 10वीं की शैक्षिक नियमित, मुक्त विद्यालय, रिअपीयर, सीटीपी, ईआईओपी, अतिरिक्त व अंक सुधार विषय की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू होगी, जोकि 19 मार्च चलेगी। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से आरंभ होकर दो अप्रैल तक चलेंगी। वहीं डीएलएड रिअपीयर की परीक्षाएं भी 27 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं दोपहर 12.30 से साढ़े तीन बजे तक होंगी। 10वीं कक्षा का यह है शेड्यूल

10वीं कक्षा की परीक्षाएं 20 दिनों तक चलेंगी। इसके तहत परीक्षार्थियों को विषय की बेहतर तैयारी के लिए दो दिन की प्रीपरेशन लीव भी दी जाएगी। 28 फवरी को हिंदी के साथ परीक्षाओं की शुरुआत होगी। इसके बाद तीन मार्च को अग्रेजी, पांच मार्च को सामाजिक विज्ञान, सात मार्च को गणित, 11 मार्च को विज्ञान, 13 मार्च को पंजाबी, आईटी एंड आईटीईएस, संस्कृत व्याकरण, 17 मार्च को संस्कृति, उर्दू, कला, कंप्यूटर विज्ञान, शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा, गृह विज्ञान, म्यूजिक हिंदुस्तानी, एनीमल हस्बैंड्री, नृत्य, संस्कृत साहित्य की परीक्षा कराई जाएगी।वहीं 19 मार्च को रिटेल, प्राइवेट सिक्योरिटी, ऑटोमोटिव, ब्यूटी एंड वेलनेस, शारीरिक शिक्षा, एग्रीकल्चर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, एप्पारेल, मेड-अप्स एंड होम फर्निसिंग, बैंकिंग, फाइनेंसियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस, हेल्थ केयर, पावर, कंस्ट्रक्शन और मीडिया एंड एंटरटेनमेंट परीक्षा कराई जाएगी।

12वीं कक्षा का यह है शेड्यूल

12वीं कक्षा की परीक्षाएं 37 दिनों तक चलेंगी। परीक्षार्थियों प्रत्येक परीक्षा के बीच में दो दिन की प्रीपरेशन लीव भी मिलेगी। 27 फवरी को अंग्रेजी, एक मार्च को हिंदी, चार मार्च को भौतिक विज्ञान व इकोनॉमिक्स, छह मार्च को फाइन आर्ट, 10 मार्च को इतिहास एवं जीव विज्ञान, 12 मार्च को रसायन, अकाउंटेंसी व पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, 15 मार्च को पॉलिटिकल साइंस, 18 मार्च को गणित, 20 मार्च को समाज शास्त्र व एंट्रोप्रेन्योर, 21 मार्च को गृह विज्ञान, 22 मार्च को मिलिट्री साइंस व डांस, साइकॉलजी, संस्कृत व्याकरण, 24 मार्च को भूगोल, 25 मार्च को म्यूजिक हिंदुस्तानी वोकल, म्यूजिक हिंदुस्तानी इंस्ट्रक्शन मेलोडी, बिजनेस स्टडी, 26 मार्च को संस्कृत, उर्दू व बायो-टेक्नोलॉजी, 27 मार्च को कंप्यूटर विज्ञान, आईटी एंड आईटीईएस, 28 मार्च को एग्रीकल्चर व फिलोसफी, 29 मार्च को पंजाबी, संस्कृत साहित्य, एक अप्रैल को शारीरिक शिक्षा व दो अप्रैल को रिटेल, ऑटोमोटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, आई-आईटीईएस, हेल्थ केयर, फिजिकल एजुकेशन, ब्यूटी एंड वेलनेस, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, बैंकिंग, फाइनेंसियल सर्विसेज एवं इंश्योरेंस, एप्पारेल, मेड-अप्स एंड होम फर्निशिंग, ऑफिस सेक्रेटरीशिप एंड स्टेनोग्राफी हिंदी व अंग्रेजी, संस्कृत व्याकरण की परीक्षा आयोजित होगी।

बोर्ड ने डेटशीट जारी कर दी है। उसके अनुरूप ही परीक्षाएं कराई जाएंगी। छात्रों से अपील है कि वह तनाव मुक्त होकर परीक्षाओं में शामिल हो। शारीरिक बाध्यता वाले परीक्षार्थियों को 20 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे। जल्द ही बच्चों को रोल नंबर जारी किए जाएंगे।

-अजय चोपड़ा, सचिव, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें