लंबे प्रश्नपत्र के चलते परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका जांचने का अवसर नहीं मिला
फरीदाबाद में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की समाज शास्त्र परीक्षा आयोजित की, जिसमें पांच हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। छात्रों ने प्रश्नपत्र को आसान बताया और 90 प्रतिशत से अधिक अंक की...

फरीदाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा की समाज शास्त्र की परीक्षा संपन्न कराई गई।समाज शास्त्र की परीक्षा में पांच हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। इसके चलते केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की संख्या कम दिखाई दे रही थी। परीक्षार्थियों के अनुसार समाज शास्त्र की परीक्षा अच्छी गई है। कई प्रश्नों को घुमाकर पूछा गया था। उन प्रश्नों को बार-बार पढ़ने पर उनका अर्थ समझ आ गया था। परीक्षार्थियों के अनुसार पूरा प्रश्नपत्र एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित था। इसके चलते परीक्षार्थियों को उत्तर लिखने में कोई परेशानी नहीं हुई थी। परीक्षार्थियों का कहना था कि समाज शास्त्र में 90 प्रतिशत से अधिक आ सकते हैं। वहीं कुछ परीक्षार्थियों का कहना था कि दीर्घ उत्तरी प्रश्नों के उत्तर लिखने में अधिक समय लगा। वह अपनी उत्तर पुस्तिका को ढंग जांच नहीं पाए। परीक्षार्थी मिनाक्षी ने बताया कि प्रश्नपत्र थोड़ा लेंदी था। इसके चलते प्रश्नों के उत्तर लिखने में समय अधिक लग गया। उत्तर पुस्तिका में लिखे उत्तरों को जांचने का अवसर नहीं मिल पाया है। ओवर ऑल प्रश्नपत्र आसान था और पाठ्यक्रम से आया था। रिहान का कहना है कि स्कूल के अंतिम दिनों में टेस्ट पेपर से परीक्षाओं की तैयारी कराई गई थी। उसका काफी लाभ मिल रहा है। समाज शास्त्र का 70 प्रतिशत से प्रश्नपत्र टेस्ट पेपर से आ रहा है। 30 प्रतिशत प्रश्नों के लिए पूरे पाठ्यक्रम का रिवीजन करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।