पास उम्मीदवार पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन करने के होंगे पात्र
हरियाणा में एस्टेट और एचटेट पास करने वाले उम्मीदवार हरियाणा में पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। इससे सरकारी शिक्षण पदों पर सेवा करने के इच्छुक उम्मीदवारों को एक विस्तारित अवसर मिलेगा।
चंडीगढ़/फरीदाबाद। हरियाणा में राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (एस्टेट) या हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) पास करने वाले सभी आवेदक हरियाणा में स्नातकोत्तर शिक्षकों (पीजीटी) की भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे, भले ही उनके प्रमाणपत्रों की वैधता अवधि कुछ भी हो। बुधवार को हरियाणा लोक सेवा आयोग ने घोषणा की। यह निर्णय हरियाणा सरकार के उस निर्देश के अनुरूप है जिसमें एस्टेट एचटेट प्रमाणपत्रों को पीजीटी भर्ती के लिए वैध माना गया है। हरियाणा लोक सेवा आयोग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने पीजीटी पदों के लिए आवेदन करने के उद्देश्य से एस्टेट, एचटेट प्रमाणपत्रों की वैधता बढ़ाने का निर्णय लिया है, भले ही प्रमाणपत्र की वैधता समाप्त हो गए हों। इस परिवर्तन से वैधता अवधि समाप्त प्रमाणपत्र वाले उम्मीदवार एचपीएससी द्वारा विज्ञापित पीजीटी पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इस निर्णय से उन हजारों उम्मीदवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है जो सरकारी शिक्षण पदों पर सेवा करने के इच्छुक हैं, जिससे उन्हें विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करने का एक विस्तारित अवसर मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।